• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

"मनमौजी किशोर" में गूंजे अमर तराने, शहीदों को संगीतमय श्रद्धांजलि

Bikaner. Immortal songs resonated in Manmuji Kishore, musical tribute to the martyrs - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। संगीत की सुरमयी शाम और देशभक्ति की गूंज के बीच अप्रतिम क्लब, बीकानेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम "मनमौजी किशोर" में सुरों का जादू बिखरा और अमर शहीदों को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में किशोर कुमार के अमर गीतों से सजी शाम में भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन किया गया।

"अच्छा तो हम चलते हैं", "नीले-नीले अंबर पर", "मेरा रंग दे बसंती चोला" जैसे गीतों ने माहौल को संगीतमय बना दिया। संस्कृतिकर्मी एन.डी. रंगा ने अपने उद्बोधन में युवाओं से राष्ट्र प्रेम को बनाए रखने का आह्वान किया और स्वयं "मेरा रंग दे बसंती चोला" गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
शहीदों के सम्मान में सुरों का संगम
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया, अत: हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेंद्र जोशी, राजाराम स्वर्णकार, डॉ. अजय जोशी, डॉ. कृष्णा आचार्य, डॉ. ओ.पी. सुथार एवं अन्य संगीत प्रेमियों ने भी अपने विचार रखे।
संगीत की नई प्रतिभाओं को मंच
अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि क्लब का उद्देश्य उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और संगीत प्रेमियों को एकजुट करना है।
इस शानदार संगीतमय संध्या में रामकिशोर यादव, संजीव कुमार एरन, विनोद सक्सेना, सपन कुमार, के.के. सोनी, निर्मला खत्री, शुभेंदु अग्निहोत्री, डॉ. राकेश सारस्वत, रश्मि शर्मा, प्रकाश करनानी, राहुल जायसवाल सहित कई गायकों ने अपने सुरों से समां बांध दिया।
युगल गायन ने बांधा समां
इस कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति पति-पत्नी युगल गायन रहा, जहां अनुराग नागर-अमी दवे, डॉ. शमीन्द्र सक्सेना-नीलम सक्सेना, हैप्पी सिंह-नीतू सिंह, महेंद्र कुमार-वनिता चौधरी की जोड़ी ने बेहतरीन गीतों से ऑडिटोरियम को तालियों से गूंजायमान कर दिया।
अंत में इंदु पांडे ने सभी कलाकारों, आयोजकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। "मनमौजी किशोर" संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम बन गई, जिसमें फिल्मी तराने और देशभक्ति के सुरों का अद्भुत संगम देखने को मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bikaner. Immortal songs resonated in Manmuji Kishore, musical tribute to the martyrs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, immortal, songs, resonated, manmuji kishore, musical, tribute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved