|
बीकानेर। संगीत की सुरमयी शाम और देशभक्ति की गूंज के बीच अप्रतिम क्लब, बीकानेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम "मनमौजी किशोर" में सुरों का जादू बिखरा और अमर शहीदों को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में किशोर कुमार के अमर गीतों से सजी शाम में भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को नमन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शहीदों के सम्मान में सुरों का संगम
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया, अत: हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेंद्र जोशी, राजाराम स्वर्णकार, डॉ. अजय जोशी, डॉ. कृष्णा आचार्य, डॉ. ओ.पी. सुथार एवं अन्य संगीत प्रेमियों ने भी अपने विचार रखे।
संगीत की नई प्रतिभाओं को मंच
अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि क्लब का उद्देश्य उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और संगीत प्रेमियों को एकजुट करना है।
इस शानदार संगीतमय संध्या में रामकिशोर यादव, संजीव कुमार एरन, विनोद सक्सेना, सपन कुमार, के.के. सोनी, निर्मला खत्री, शुभेंदु अग्निहोत्री, डॉ. राकेश सारस्वत, रश्मि शर्मा, प्रकाश करनानी, राहुल जायसवाल सहित कई गायकों ने अपने सुरों से समां बांध दिया।
युगल गायन ने बांधा समां
इस कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति पति-पत्नी युगल गायन रहा, जहां अनुराग नागर-अमी दवे, डॉ. शमीन्द्र सक्सेना-नीलम सक्सेना, हैप्पी सिंह-नीतू सिंह, महेंद्र कुमार-वनिता चौधरी की जोड़ी ने बेहतरीन गीतों से ऑडिटोरियम को तालियों से गूंजायमान कर दिया।
अंत में इंदु पांडे ने सभी कलाकारों, आयोजकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। "मनमौजी किशोर" संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम बन गई, जिसमें फिल्मी तराने और देशभक्ति के सुरों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
स्पेन और पुर्तगाल में भीषण बिजली संकट: एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
Daily Horoscope