बीकानेर। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन (मीसो) के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक (दिव्यांगता) पद पर बीकानेर के समाजसेवी और वरिष्ठ उद्यमी डॉ. नरेश गोयल को नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की घोषणा संगठन के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावडिया ने की। उन्होंने बताया कि डॉ. गोयल की नियुक्ति संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा सदस्य वीर पुष्प जैन की सहमति से हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. नरेश गोयल भारत में मीसो के उद्देश्यों, जिनमें सेवा, संस्कार, और स्वावलंबन प्रमुख हैं, को बढ़ावा देने का काम करेंगे। कावडिया ने बताया कि डॉ. गोयल की सामाजिक सेवाओं और उनके द्वारा किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस नियुक्ति के बाद बीकानेर के कई सामाजिक संगठनों ने खुशी जाहिर की है। डॉ. गोयल पहले भी महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष और अन्य कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रह चुके हैं, और उनके व्यापक अनुभव को देखते हुए यह पद उनके लिए विशेष मान्यता है।
वन नेशन-वन इलेक्शन पर दिग्गजों ने कहा, देश के विकास के लिए जरूरी
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope