• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश के 88 लाख से अधिक और जिले के 2 लाख 20 हजार 512 लाभार्थियों के खातों में पहुंची बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन

Bikaner. Chief Minister gave a big gift, transferred the amount with a single click in the program organized in Jhunjhunu - Bikaner News in Hindi

सैयद हबीब
मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात, झुंझुनूं में आयोजित कार्यक्रम में एक क्लिक से हस्तांतरित की राशि
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को झुंझुनूं में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के प्रदेशभर के 88 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में बढ़ी हुई पेंशन राशि हस्तांतरित की। शर्मा ने बड़ी सौगात देते हुए डीबीटी के माध्यम से 1037 करोड़ रुपए से अधिक राशि हस्तांतरित की। इस दौरान जिले के 2.20 लाख लाभार्थियों को बैंक खातों में 25.35 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत सहित अनेक विशिष्टजन माैजूद रहे।
जिला स्तरीय समारोह रवींद्र रंगमंच पर हुआ। जहां जिलेभर के पांच सौ से अधिक लाभार्थी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जिले की लाभार्थी श्रीमती कौशल्या सुथार से संवाद किया। श्रीमती सुथार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से उनके परिवार को संबल मिला है। पेंशन की बढ़ी हुई राशि उनके लिए सहारा बनेगी। मुख्यमंत्री ने सुथार को शुभकामनाएं दी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य और विजय आचार्य विचार व्यक्त किए और केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। वक्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 अप्रैल से एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए प्रति पेंशनर प्रति माह बढ़ी हुई पेंशन राशि दी जाएगी।
इस दौरान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उप महापौर राजेंद्र पंवार, ओम सोनगरा, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, अशोक प्रजापत, कमल आचार्य, हनुमान सिंह चावड़ा, विनोद कोरल, भारती अरोड़ा, देवी लाल मेघवाल, कुंभनाथ सिद्ध, हनुमान चावड़ा, चंद्र मोहन जोशी, अशोक प्रजापत, सीआर चौधरी, गोपाल कूकना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद अचार्य, सुरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
इतने पेंशन धारकों को मिला लाभ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि जिले के 2 लाख 20 हजार 512 पेंशन धारकों को इसका लाभ मिलेगा। इसमें मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के 33 हजार 766, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 1 लाख 37 हजार 561, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 15 हजार 836, सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान योजना के 848, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 23 हजार 846, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 7 हजार 945 और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना के 710 लाभार्थी सम्मिलित हैं। समारोह के आयोजन में छात्रावास अधीक्षक नीलम, चंदा, मीनू डाबी, नृसिंह, श्रवण विश्नोई, जुगल सिंह राजपूत व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुकेश भाटी ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bikaner. Chief Minister gave a big gift, transferred the amount with a single click in the program organized in Jhunjhunu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner- chief minister, gift, transferred, jhunjhunu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved