बीकानेर। समाज का सबसे प्रतिष्ठित, संपन्न एंव शीर्ष संगठन अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के त्रिवार्षिक चुनाव 02 सितम्बर 2024 को मोदराण मे होना तय हुआ है। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के साथ नई कार्यकारिणी चुनी जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस चुनाव में बीकानेर समाज के योगदान की महत्ती भूमिका पर मंथन हुआ। इस चर्चा में पूर्व महासभा अध्यक्ष श्रीमती मनीषा आर्य, प्रेमप्रकाश महेचा, राजाराम स्वर्णकार, कन्हैयालाल मथरिया, महेंद्र कट्टा, महेश कोटडिया, भगवतीप्रसाद भजूड़ व गणेश सोनी ने भाग लिया।
चर्चा मे सबका मानना था कि प्रलोभन में आए बगैर योग्य प्रत्याशी को दिया गया मत ही अखिल भारतीय समाज विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है अतः योग्य प्रत्याशी का ही चयन करना है ताकि समाज उत्थान के रास्ते पर आगे बढ़ सके।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope