बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में झाड़ियों में फंसा हुआ एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है, परंतु पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या करके शव को नहर में फेंका गया था, लेकिन नहर के किनारे झाड़ियों में अटक गया।
घटना की सूचना मिलने पर खाजूवाला सीओ अधिकारी अमरजीत चावला और छत्तरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और आस-पास के क्षेत्रों की तलाशी शुरू की। सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं ताकि हत्या के संभावित आरोपी का पता चल सके। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की है, जबकि एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने घटनाक्रम की जानकारी ली है और मामले पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने महिला की उम्र करीब 40 वर्ष आंकी है और उसके कपड़ों और हुलिए के आधार पर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला के शव के फोटो सभी थानों में भेजे जा चुके हैं ताकि किसी गुमशुदगी के मामले से उसका संबंध जोड़ा जा सके।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope