• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधानसभा चुनाव 2023 : प्रशिक्षण में गैर हाजिर चार कार्मिक सस्पेंड, 6 को नोटिस

Assembly Elections 2023: Four personnel suspended for not being present in training, notice given to 6 - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 4 कार्मिकों को निलंबित करने की कार्रवाई की है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त इन कार्मिकों को 17 अक्टूबर को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होने के आदेश विधिवत तामील करवाए गए थे। लेकिन, संबंधित कार्मिक प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए तथा तथा संपर्क करने पर इनका फोन भी बंद पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी कलाल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहना निर्वाचन कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही की श्रेणी में मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इनमें मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपों का मोहल्ला बीकानेर के शारीरिक शिक्षक श्याम सुंदर आचार्य, मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त राजकीय सीनियर सेकेंडरी सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में शारीरिक शिक्षक महेंद्र आचार्य, मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में नियुक्त शहीद मेजर पूर्ण सिंह फोर्ट स्कूल स्टेशन रोड बीकानेर में शारीरिक शिक्षक युगल नारायण राव तथा मतदान अधिकारी प्रथम पर नियुक्त जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग उ वि एवं राजस्व उपखंड दशम बीकानेर के कनिष्ठ अभियंता दिनेश प्रजापत पर निलंबित की कार्यवाही की गई है। निलंबित कार्मिकों का निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय बीकानेर में रहेगा।
इन 6 कार्मिकों को दिए कारण बताओ नोटिसः
आईजीएनपी में प्रशासनिक अधिकारी किशन कुमार कोठारी को भी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनके साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमान नगर भेलू के अध्यापक शशांक शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खंड बीकानेर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्याम सुंदर व्यास को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक बंगराला के अध्यापक प्रदीप सिंह छिंद, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयरामसर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार यादव, पंचायत प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर के कनिष्ठ लेखाकार लालचंद सोनी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Assembly Elections 2023: Four personnel suspended for not being present in training, notice given to 6
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner, district election officer, suspension, personnel, absent, training, polling parties, assembly elections, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved