बीकानेर। बीकानेर जिले में गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सुजानदेसर गांव में उस वक्त खौफ व दहशत फैल गई जब दो पिकअप गाड़ियाें में लाठी, सरियों व अन्य धारदार हथियारों से लैस सवार होकर आये डेढ़ दर्ज बदमाशों ने बेकाबू गति से गाड़ियाें को दौड़ाया। इन गाड़ियाें ने रामदेव मंदिर से पहले सड़क किनारे खड़े दिव्यांग विकास (40) एवं उसके दोस्त शंकर (38) को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। घटना के दौरान गांव के चौक में बुजुर्ग व अन्य लोग बैठे थे। तेजगति से पिकअप गाड़ियाें के दौड़ने से वहां अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार ये गाड़ियां एक युवक का पीछा कर रहीं थी। युवक दौड़कर कर गांव में एक घर में घुस गया। पिकअप सवार बदमाशों ने उस घर के आगे पिकअप गाड़ी लगा दी और शराब व बीयर की खोली बोलतें घर पर फेंकनी शुरू कर दीं। बदमाशों के उत्पात बचाने पर गांववाले एकत्रित हो गए व पुलिस को सूचना दी। गांव वाले जब एकत्रित होने लगे, तो बदमाश भागे। बदमाशों ने पिकअप को तेज गति से पीछे लिया, तो वह पलट गई। इस बीच, गाड़ी में सवार लोग तो उतर कर भाग गए, लेकिन चालक अंदर ही फंसा रह गया, जिसे गांववालों ने बाहर निकाल कर जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। जोधपुर हाल रामदेव कॉलोनी के सामने रहने वाले भगवानसिंह पुत्र दलपतसिंह ने गंगाशहर थाने में दो नामजद समेत चार-पांच अन्य के खिलाफ मारपट व रुपए छीनने का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार वह 11 जून की शाम को चांदमल जी के पास स्थित अपनी शराब की दुकान पर बैठा था। रात को सीताराम जाट व प्रकाश माली ने शराब के लिए रुपए मांगें। मना करने पर एकबारगी चले गए, लेकिन बाद में अपने साथियों के साथ आए और मारपीट की तथा रुपए छीन कर ले गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope