|
बीकानेर-सोनीपत। वर्ल्ड पैरा रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भारतीय पैरा टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय तीरंदाजी टीम यूरोप के चेक गणराज्य में होने वाली प्रतियोगिता में पूरे दमखम के साथ हिस्सा लेगी। भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम के युवा एवं अनुभवी प्रशिक्षक अनिल जोशी को भारतीय तीरंदाजी टीम का एक बार फिर से प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी अनेक प्रतियोगिताओं में अनिल जोशी के प्रशिक्षक रहते हुए भारतीय टीम को सफलता मिली है। जोशी ने बताया कि राजस्थान बीकानेर के स्टार तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी भी भारतीय टीम में एकबार फिर से जगह बनाने में सफल हुए है। भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया की चेक गणराज्य में 22 से 30 जून तक वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित होगी।
जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर स्वामी इन दोनों पूरी तैयारी के साथ वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। उन्होंने कहा कि बतौर प्रशिक्षक मेरा यह प्रयास रहेगा कि भारतीय तीरंदाजी टीम विजेता रहने के साथ ही मेडल प्राप्त करेगी।
देश के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहे युवा, विश्व में हो रही भारतीय टैलेंट की तारीफ: पीएम मोदी
आतंकवाद और उसके 'मूल' के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
कनाडा : स्ट्रीट फेस्टिवल के लिए जुटी लोगों की भीड़ को कार ने कुचला, कम से कम नौ की मौत
Daily Horoscope