|
बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि वैधता अवधि पार कर चुके वाहन सड़क पर ना चलें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ऐसे वाहनों की जांच के लिए परिवहन और पुलिस को संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृष्णि ने सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिए निगम और प्रदूषण संयुक्त कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि शहरी क्षेत्र में कुछ वार्ड तथा चयनित गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम के लिए जागरुकता गतिविधियां आयोजित करें। ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए मोटर वाहन अधिनियम और प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई हो। साइलेंट जोन का चिन्हीकरण किया जाए।
जिला कलेक्टर ने अवैध आरा मशीन की धरपकड़ आदि के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कहा कि एक भी अवैध आरा मशीन ना चले इसके लिए सख्त मॉनिटरिंग की जाए। मुखबिर सूचना तंत्र को मजबूत करें।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण तथा डिस्ट्रिक्ट एनवायरनमेंट प्लान के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ डॉ एस शरथ बाबू ने गत बैठक के एजेंडा में हुई प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जस्टिस बी आर गवई समेत सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों का डेलिगेशन जाएगा मणिपुर
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope