बीकानेर। जिले के नोखा में आज हुए एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा बस व पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत होने की वजह से हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक पलाना के पास नोखा-सोमलसर में दोपहर को राजस्थान लोक परिवहन सेवा की एक बस और पिकअप में भिड़त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि जीप और बस के परखचे उड़ गए और सड़क पर सौ मीटर तक ख़ून से लथपथ शव उछलते हुए बिखर गए।
हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक महिला की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मारे गए लोगों के शव इतनी बुरी तरह से कुचल गए हैं कि उनकी पहचान भी मुश्किल हो गई है। वहीं कई मृतकों के सिर धड़ से अलग हो गए।
मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेस की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में घायल हुए लोगों में ओमप्रकाश, संतोष, पप्पुराम, पुनाराम, मनोज, सांवराराम और बुद्धाराम है। फिलहाल मृतकों में पहचान नहीं हो पाई है।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope