• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाईवे लुटेरा जानू 20 साल बाद गिरफ्तार, कॉपर लूट के मामले में फरार चल रहा था आरोपी

Highway robber Janu arrested after 20 years; accused was absconding in copper robbery case - bhiwadi News in Hindi

भिवाड़ी। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले 20 सालों से फरार चल रहे ₹7500 के इनामी बदमाश जानू मेव पुत्र धन्नू (50) निवासी तिगांव, मेवात को गिरफ्तार किया है। यह वांछित मुल्जिम थाना तिजारा के 2005 में हुए एक कॉपर से भरी गाड़ी लूट के मामले में मुख्य आरोपी था। जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और भिवाड़ी एसपी प्रशान्त किरन के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीडीटी तिजारा और थाना शेखपुर की संयुक्त टीम ने इस मुश्किल गिरफ्तारी को अंजाम दिया। एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि वर्ष 2005 में परिवादी बहादुर ने थाना तिजारा में एफआईआर दर्ज कराई थी कि वह अलवर से टाटा 709 में तांबे के बंडल लेकर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में सलारपुर के पास अपराधियों ने एक ट्रक लगाकर उसकी गाड़ी रोक दी। चार हथियारबंद लोगों ने ड्राइवर और खलासी को गाड़ी से उतारकर उनके हाथ-पैर बांध खेत में पटक दिया और कॉपर से भरी पूरी गाड़ी लूट कर फरार हो गए। इस लूटकांड के बाद से ही जानू पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। एसपी द्वारा पुराने लूट, हत्या और डकैती के मामलों के वांछितों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस की टीम ने 20 साल से फरार चल रहे जानू की गिरफ्तारी के लिए विशेष रणनीति बनाई। टीम ने आसूचना जुटाने के लिए मेवात क्षेत्र में लंबे समय तक डेरा डाला और यहाँ तक कि अपराधियों की पहचान के लिए स्थानीय मेवाती भेषभूषा भी अपनाई।
गुरुवार 30 अक्टूबर को सीडीटी तिजारा और थानाधिकारी शेखपुर के नेतृत्व वाली टीम को सूचना मिली कि जानू फिरोजपुर झिरका में छिपा हुआ है। तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने वहां से इनामी बदमाश को दबोच लिया और आगे की कार्यवाही के लिए थाना तिजारा सुपुर्द कर दिया। इस गिरफ्तारी में थानाधिकारी शेखपुर अहीर लोकेश के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से सीडीटी तिजारा के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश और थाना शेखपुर अहीर के कांस्टेबल मेहबूब का मुख्य भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Highway robber Janu arrested after 20 years; accused was absconding in copper robbery case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhiwadi, police arrest, janu meo, tigaon, mewat, crime news in hindi, crime news, bhiwadi news, bhiwadi news in hindi, real time bhiwadi city news, real time news, bhiwadi news khas khabar, bhiwadi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved