• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन की जयपुर में हुई शूटिंग को लेकर दीक्षा धामी ने साझा किए अनुभव

Diksha Dhami shared her experience about shooting for Badi Haveli Ki Choti Thakurain in Jaipur - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। जीवन में आने वाला बदलाव भी हमें कई बार नए अनुभव और जीवन से जुड़ी अनमोल सीख दे जाता है। कुछ ऐसा ही शेमारू उमंग के नए शो श्बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन में चैना की मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री दीक्षा धामी के साथ हुआ। दरअसल, जब जयपुर में इस शो की आउटडोर शूटिंग चल रही थी, उस दौरान दीक्षा ने वहाँ कई खूबसूरत अनुभव लिए। राजस्थान की खूबसूरत संस्कृति के बीच के ये अनुभव न सिर्फ खास थे, बल्कि इससे उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में सीखने का भी अवसर मिला।
दीक्षा धामी ने मुस्कुराते हुए कहा, बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है और शो को प्रामाणिकता देने के लिए हमने इसके कुछ सीन जयपुर में शूट किए। जयपुर के आसपास के गाँवों में शूटिंग करना हमारे लिए अद्भुत अनुभव था।
वहाँ के पारंपरिक खेत, किले और खूबसूरत संस्कृति ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया। ठंडी सर्दियों के मौसम में, जहाँ पूरी यूनिट गर्म कपड़ों में लिपटी होती थी, मैं किरदार के लुक घाघरा-चोली पहने शूट करती थी। उन्होंने कहा कि यह अनुभव मेरे लिए इतना खास था कि मुझे ठंड का एहसास भी नहीं हुआ। लेकिन, उन दिनों का हर एक पल मेरे लिए बहुत खास था।
शूटिंग के आखिरी दिन हमने जयपुर के रंगीन बाजारों की सैर की और वहाँ की खूबसूरत ज्वेलरी और कपड़े खरीदे, जिसने इस यात्रा को और भी खास बना दिया। उन्होंने आगे कहा, गाँव के लोगों का अपनापन और स्नेह अविश्वसनीय था। उनके लिए हमारी शूटिंग एक रोमांचक और नई चीज थी और हमारे लिए उनकी सरल, नैसर्गिक सुंदरता को करीब से देखने का मौका। रंगों और परंपराओं से भरपूर ग्रामीण जीवन को न केवल पर्दे पर बल्कि वास्तविक रूप में महसूस करना बहुत खास था।
इस अनुभव से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूँगी। बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन की कहानी चैना और चमकीली के इर्द-गिर्द घूमती है। जहाँ चैना न्याय और परंपराओं के लिए लड़ती है, वहीं चमकीली अपने स्वार्थ और चालाकी से अपना रास्ता बनाने में लगी रहती है। सही और गलत की इस टकराव से भरी कहानी भावनाओं, उतार-चढ़ाव और कई रोमांचक ट्विस्ट से दर्शकों को बाँधे रखेगी। देखिए बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन का रोमांचक सफर, हर सोमवार से शनिवार, रात 9.00 बजे, सिर्फ शेमा उमंग पर। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Diksha Dhami shared her experience about shooting for Badi Haveli Ki Choti Thakurain in Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, actress diksha dhami, shemaroo umang, badi haveli ki choti thakurain, chaina character, life experiences, new show, \r\n, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved