भीलवाड़ा। बिहार योग भारती विश्व योगपीठ के संन्यासी शिवराज्यानंद सरस्वती और स्वामी केवल्यानंद सरस्वती के सान्निध्य में गुरुवार को भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर स्थित सूर्यमहल में स्वयं को जानो तीन दिवसीय योगोत्सव शुरू हुआ। योगोत्सव सुबह-शाम 6 बजे से 8 बजे तक होगा। जिसमें लोगों को योग करवाया गया और उनके फायदों के बारे में बताया जा रहा है। योगोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। संन्यासी स्वामी केवल्यानंद सरस्वती ने कहा कि मनुष्य के सीधे बैठने से मन में आध्यात्म जागृत हो जाता है। स्मृति बढऩे के साथ ही हर कार्य में ध्यान लगता है।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope