• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अनुष्ठान के माध्यम से सर्व मंगलकारी कल्याणकारी शांतिनाथ भगवान की आराधना

Worship of the all-auspicious and welfare-giving Shantinath Bhagwan through rituals - Bhilwara News in Hindi

सज्जन विला में बाबेल निवास पर महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. को आदर की चादर समर्पित भीलवाड़ा। श्रमण संघीय जैन दिवाकरीय मालव सिंहनी पूज्या श्री कमलावतीजी म.सा. की सुशिष्या अनुष्ठान आराधिका ज्योतिष चन्द्रिका पूज्य महासाध्वी डॉ. श्री कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा 4 के सानिध्य में शनिवार सुबह सज्जनविला स्थित ललित-नीता बाबेल के निवास पर अनुष्ठान आराधना हुई।
इस अवसर पर भगवान शांतिनाथ का जाप करते हुए सर्व सुख शांति के लिए मंगलकामनाएं की गई। जाप के माध्यम से विश्व, राष्ट्र, समाज, परिवार तक हर स्तर पर कल्याण ओर खुशहाली की प्रार्थना की गई। महासाध्वी मण्डल ने जाप अनुष्ठान सम्पन्न कराया। उन्होंने कहा कि भगवान शांतिनाथ की आराधना व्यक्ति के लिए हर तरह से मंगलकारी है। जाप के बाद महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. ने मंगल संदेश देते हुए बाबेल परिवार की संघ-समाज के प्रति समर्पित भाव से दी जा रही सेवा ओर गुरू भक्ति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे परिवार समाज के लिए प्रेरणादायी है।
अनुष्ठान आराधना से पूर्व चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों, समाज के वरिष्ठ श्रावकों व बाबेल परिवार के सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र चौकी की विधिपूर्वक स्थापना की गई। स्थापना करने वालों में जीतो भीलवाड़ा के चेयरमैन मीठालाल सिंघवी, सुभाषनगर श्रीसंघ के अध्यक्ष हेमन्त कोठारी, आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष दौलतमल भड़कत्या,सचिव राजेन्द्र सुराणा, अजय लोढ़ा, चांददेवी बाबेल,सुभाषचंद बाबेल, अमरचंद बाबेल, ललित बाबेल, सुरेंद्र जैन, अमरसिंह डूंगरवाल, राजेश टोडरवाल, संगीता बाबेल, नीता बाबेल,शशि जैन,लाड़जी मेहता, लीला कोठारी, मंजू टोडरवाल, विजयादेवी डूंगरवाल, संतोष सिंघवी, सिद्धार्थ बाबेल, साहिल बाबेल, प्रशान्त बाबेल, साक्षी बाबेल, निमिषा बाबेल, दिव्यम बाबेल, विजय बाबेल, विकास बाबेल, लादूसिंह छाजेड़, संतोष सिंघवी,शकुंतला खमेसरा, मंजू डागा आदि शामिल थे।
जाप के समापन पर बाबेल परिवार द्वारा पूज्य महासाध्वी डॉ. कुमुदलताजी म.सा. को आदर की चादर समर्पित करते हुए उनका वंदन-अभिनंदन किया गया। धर्मसभा में स्वर साम्राज्ञी महासाध्वी महाप्रज्ञाजी म.सा. ने सत्संग करने की प्रेरणा देने वाले भजन की प्रस्तुति दी। धर्मसभा में वास्तुशिल्पी साध्वी पद्मकीर्तिजी म.सा. एवं विद्याभिलाषी साध्वी राजकीर्तिजी म.सा. का सानिध्य भी प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर चातुर्मास आयोजन समिति के अहिंसा भवन श्रीसंघ के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़ सहित भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे श्रावक-श्राविका मौजूद थे। अनुष्ठान में पधारे श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत ललित बाबेल ने किया। आभार नीता बाबेल ने जताया। संचालन चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना ने किया। अनुष्ठान के बाद बाबेल परिवार की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई एवं प्रभावना का लाभ प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Worship of the all-auspicious and welfare-giving Shantinath Bhagwan through rituals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: worship, the all-auspicious, shantinath bhagwan, through ritual\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved