• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस : चिकित्सा संस्थानों पर ली आत्महत्या मुक्त राजस्थान बनाने की शपथ

World Suicide Prevention Day: Medical institutions take oath to make Rajasthan suicide free - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। प्रतिवर्ष लाखों लोग मानसिक तनाव, सामाजिक दबाव और व्यक्तिगत चुनौतियों के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर होते है। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आत्महत्या पर अंकुश लगाने हेतु जागरूकता बढ़ाने को लेकर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मंगलवार को प्रदेश स्तर पर मनाया गया।


मंगलवार को आत्महत्या रोकथाम के संबंध में राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम मिशन निदेशक डॉ. भारती दीक्षित, डायरेक्टर आईईसी डॉ. शाहिन अली व डायरेक्टर आरसीएच सुनीत सिंह राणावत ने आवश्यक दिशा-निर्देश चिकित्सा सेवा से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये। जिला स्तर से वीसी में सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी, अति. सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, डीपीएम योगेश वैष्णव, डीएएम अरविन्द शर्मा सहित डीपीएम यूनिट के अन्य अनुभाग अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि आत्महत्या रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।

आत्महत्या रोकथाम के लिए हमारी सोच को बदलने की जरूरत है, हमें आत्महत्या से जुड़े मिथकों को तोड़ना होगा, समाज में जागरूकता बढानी होगी और समर्थन के लिए एक ऐसा माहौल तैयार करना होगा, जिससे आत्महत्याओं को रोका जा सके। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज जिले में आत्महत्या के प्रयासों को रोकने एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आत्महत्या मुक्त राजस्थान के लिए शपथ ली गयी और लोगों को मानसिक स्वास्थ्य एवं डिप्रेशन के प्रति जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि आत्महत्या के मामलों की रोकथाम में मदद के लिए लोगों में जागरूकता बढाना बेहद जरूरी है। आत्महत्या एक बहुत बड़ा कदम होता है, जो व्यक्ति तब लेता है, जब वह पूरी तरह से हताश-निराश हो जाता है। उसे कहीं से कोई भी आशा की किरण नजर नहीं आती। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World Suicide Prevention Day: Medical institutions take oath to make Rajasthan suicide free
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: world, suicide, prevention, day, medical, institutions, take, oath, make, rajasthan, free, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved