भीलवाड़ा । लोक परिवहन बस सेवा से यात्रा कर चित्तोडगढ जिले के गंगरार कस्बे से भीलवाड़ा बस स्टेंड पहुंची एक महिला के बेग से पर्स पार हो गया। पर्स में नकदी सहित जेवर बताये जा रहे है। पीड़ित महिला ने रोडवेज बस स्टेंड स्थित सुभाषनगर थाना पुलिस द्वारा संचालित पुलिस चैकी को रिपोर्ट दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ निवासी चंचल सोनी दोपहर 12 बजे लोक परिवहन बस में गंगरार कस्बे से गंगापुर जाने के लिये बस मे सवाई हुई। उसके पास एक बैग था। जिसको उसने बस कंडक्टर के कहने पर चालक के पास वाली सीट पर रख दिया और उसके पीछे वाली सीट पर स्वयं बैठ गई।
बस भीलवाड़ा रोड़वेज बस डिपो के समीप गणेश मंदिर चोराहे पर पहुंची। जहा वह अपना बेग लेकर निचे उतर गई। वहा से वह पैदल ही रोडवेज बस स्टेंड पहुंची। जहा गंगापुर जाने के लिये बस का टिकट लेने के लिये खिड़की तक पहुंची तो उसने अपने बेग मे रखे पर्स से पैसे निकालने के लिये बेग खोला तो उसमें रखा पार्स गायब मिला। पर्स में चार हजार रूपये के लगभग नगद,सोने का मंगल सुत्र सहित अन्य जैवरात थें।
पुलिस ने रिपोर्ट लेकर बस चालक व अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी। भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टेंड पर अज्ञात चोर, उच्चके और जेब कतरो की भरमार रहती है, वर्षो से बस स्टेंड पर पुलिस चोकी संचालित होने के बाद भी महिनें में कई पर्स एवं अन्य सामान चोरी की घटनाए होती रहती है। मगर पुलिस थाने के रिकार्ड में दर्ज बिल्कुल नही होती है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope