• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिंदल साॅ के अवैध खनन को लेकर फिर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, माईनिंग विभाग के अधिकारियो पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Villagers anger erupted again over illegal mining by Jindal Saw, accused officials of mining department of corruption - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। शहर के समीप महुआ खुर्द पंचायत के जालिया गांव में जिंदल साॅ लिमिटेड द्वारा कई महिनो से की जा रही अवैध ब्लास्टिंग एवं खनन के विरोध में पिछले 171 दिन से चल रहा धरना रविवार को भी जारी रहा। रविवार को ग्रामीणो ने धरना स्थल पर रात्रि के समय मशाल जुलुस निकाला। ग्रामीणो का आरोप है कि माईनिंग विभाग मे कार्यरत भ्रष्ट आलाअधिकारियो की देखरेख मे अवैध ब्लास्टिंग एवं खनन कार्य किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी अवैध खनन के एवज मे प्रतिमाह कंपनी से मोटी रकम लेकर अपनी जेबे भर रहे है। जबकि विभाग के अधिकारियो को पता है कि जिंदल साॅ कंपनी द्वारा नियमों को ताक मे रखकर माइनिंग कार्य किया जा रहा है।


ग्रामीणो ने मांग की है कि जिंदल सा लिमिटेड की 627/5 लीज तुरंत प्रभाव से निरस्त की जाये। अन्यथा ग्रामीण किसी भी हद तक जा सकते है। माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली ने बताया की जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा विगत 14 जून को दिन के समय जो ब्लास्टिंग की गई थी उसमें कई किसानों को गंभीर चोटें आई। कई किसानों के घरों मे दरारें आ गई थी। खेतो मे पत्थर ही पत्थर हो गये थें। जिसका जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। मगर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिये जिंदल साॅ लिमिटेड के ठैकेदार ने पुलिस विभाग के अधिकारियो से मिलीभगत करके कई ग्रामीणो को झुठे मुकदमो मे फंसा दिया था।

रविवार को किये गये प्रदर्शन मे गांव के मुकेश रेबारी,राम रेबारी,बन्ना लाल रेबारी,भेरूलाल रेबारी, भेरूलाल माली,स्वर माली,सत्यनारायण माली,लालाराम माली,मेहराम रेबारी,गोपाल माली,श्रीलाल माली,शंकर लाल बिश्नोई,मुकेश रेबारी,मदन रेबारी,दिनेश रेबारी, जगदीश रेबारी,भेरू रेबारी,हेमराज रेबारी,धन्नालाल रेबारी, शंभू रेबारी,श्रीलाल रेबारी,सरवन माली,किशन माली, सुनील माली,महेंद्र माली,भंवर रेबारी,शांति रेबारी,खुशी रेबारी,कमलेश रेबारी,लाड़ रेबारी,केला रेबारी,कैलाश रेबारी,रानू माली,संतोष माली,लाड माली,लीला माली, सीमा माली,रामदेव माली,शिवराज माली,बाली माली,गोरी रेबारी,हरकू रेबारी,मोहरा रेबारी,गवरी रेबारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Villagers anger erupted again over illegal mining by Jindal Saw, accused officials of mining department of corruption
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, jindal saw limited, blasting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved