भीलवाड़ा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 में रेड फ्लेग में प्रदर्शित आवेदन पत्रों हेतु अनेक बार रेड फ्लैग सत्यापन हेतु विद्यार्थियों को मैसेज करवाने के उपरान्त भी विद्यार्थी वांछित दस्तावेज प्रस्तुत कर रेड फ्लैग का सत्यापन नही करवा रहे है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि विद्यार्थी हित को दृष्टिगत रखते हुए अन्तिम अवसर प्रदान कर शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 में रेड फ्लैग में प्रदर्शित आवेदन पत्रों के संबंधित विद्यार्थी को वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु 30 नवम्बर तक तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि के पश्चात इस शैक्षणिक सत्र के रेड फ्लैग में प्रदर्शित आवेदन पत्रों को स्थाई रूप से निदेशालय द्वारा निरस्त कर दिये जायेगें तथा ऐसे आवेदन पत्रों पर भविष्य में कोई विचार नही किया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का शैक्षणिक सत्र 2024-25 के आवेदन आमंत्रित करने हेतु ऑनलाईन पोर्टल का संचालन प्रारम्भ कर अन्तिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि योजनान्तर्गत पात्र छात्र द्वारा एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम जनाधार कार्ड द्वारा so.rajsathan.gov.in एवं http://SJMS.rajsathan.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन हेतु पात्रता/शर्ते सामान्य दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट http://sje.rajsathan.gov.in पर उपलब्ध हैं।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope