• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नीदरलैंड और डेनमार्क से ट्रेनिंग लेकर लौटने पर, प्रगतिशील किसान सिखाएंगे खेती और डेयरी फार्मिंग

Upon returning from training in the Netherlands and Denmark, progressive farmers will teach farming and dairy farming. - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। कृषि क्षेत्र में लगातार नवाचार करने वाले जिले के दो प्रगतिशील किसान ओर आधुनिक खेती व प्रयोग जानने अब विदेश भी जाने वाले है। जहां ये डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग लेगें। कृषि विभाग के अनुसार किसान राजेश गगरानी बुधवार को डेनर्माक के लिए रवाना भी हो गए। अब्दुल वाहाब लुहार नीदरलैंड जाएगें पर इसका शिड्युल अभी तय नहीं हुआ। ‘नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत इस यात्रा का उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीक सिखाकर उनकी आय और उत्पादन बढाना है। भीलवाडा के राजेश गगरानी 13 अक्टूम्बर तक डेनमार्क में रहेगें। जो खेती और खासकर डेयरी फार्मिंग में अग्रणी है। वहां इसमें रोबोटिक सिस्टम ऑटोमैटिक मिल्किंग मशीन और डिजिटल फार्म मैनेजमेन्ट जैसी अत्याधुनिक तकनीकें अपनाई जाती है। राजेश गगरानी वहां जानेंगे कि गायों की देखभाल में तकनीक का उपयोग कैसे किया जाए, ऑर्गेनिक फार्मिंग से पर्यावरण को कैसे बचाया जा सकता हैं मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखते हुए कैसे बेहतर फसल ली जा सकती है। डेयरी उत्पादों की मार्केटिग किस तरह की जाएं कि सीधा फायदा मिल सके। उद्यान विभाग के उप निदेशक डा. शंकर सिंह राठौड ने बताया कि एडवांस खेती व पशुपालन क्षेत्र में अच्छे कार्य के कारण इन दोनों किसानों का चयन हुआ। विदेश से लौटकर ये जिले के अन्य किसानों को भी नई तकनीक सिखाएंगे। चयन क्यों -’ राजेश गगरानी एवं अब्दुल वहाब लुहार पॉली हाऊस में सालभर फसल लेते है एवं लम्बे समय से डेयरी फार्मिंग से जुडे हुये है। राजेश गगरानी एवं अब्दुल वहाब लुहार पहले से हाइैटेक खेती का जिले में अच्छा उदाहरण है। खेत में पॉली हाऊस लगाकर खीरा, शिमला मिर्च जैसी सब्जियों एवं डेंच रोज की खेती करते है। आधुनिक सिंचाई प्रणाली और तापमान नियंत्रण के जरिए सालभर फसल लेते है। इनकी सफलता देखकर आसपास के कई किसान भी पॉली हॉऊस खेती की ओर बढ रहे है। उक्त किसानों के फॉर्म में दूध उत्पादन, पशु पोषण और सफाई व्यवस्था प्रभावी ढ़ग से होती है। अब डेनमॉर्क में जानेगे कि दूध उत्पादन बढाने और पशुओं की सेहत बनाए रखने के कौन-कौन से तरीके अपनाए जाते है। नीदरलैण्ड में दुनिया का पहला तैरता हुआ डेयरी फार्म देखेगे अब्दुल वहाब लुहार
नीदरलैण्ड सबसे उन्न्त खेती करने वाले देशों में से एक है। वहां की यात्रा के लिए चयनित पाचनपुरा निवासी अब्दुल वहाब लुहार रोटरडम शहर में बने दुनिया के पहले ‘‘तैरते हुए डेयरी फार्म’’ को देखगें। यह दो मंजिला डेयरी फार्म पानी पर बना है। इसमें दूध निकालने के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाता है। पशुओं की देखभाल और दूध उत्पादन में मानव श्रम बहुत कम लगता है साथ में किसान यह भी सिखेगें कि कैसे कम पानी में अधिक उत्पादन किया जा सकता है। वहां की खेती में जल प्रबंधन बहुत प्रभावी है। ऑर्गेनिक फार्मिंग और आधुनिक नर्सरी विकास की तकनीक जानेगें। इस तरह वे सीखेगे कि प्राकृतिक संसाधानों को बचाते हुए किस तरफ फसल की गुणव और मात्रा दोनों बढाई जा सकती है। इस कार्यक्रम में उद्यान विभाग के तीन जिलों भीलवाडा, चिŸाडगढ और राजसमन्द से कुल 68 किसानों से आवेदन किया था। चयन के बाद भीलवाडा से 2 चिŸाडगढ से 4 राजसमन्द से 1 किसान को विदेश के लिए चुना गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Upon returning from training in the Netherlands and Denmark, progressive farmers will teach farming and dairy farming.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, farmers, dairy farming, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved