भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के विकास में अहम रोल निभाने वाली यूआईटी द्वारा बिना बजट पास किए पिछले 2 वर्षों में करोड़ों रुपए भीलवाड़ा शहर के अलावा अन्य स्थानों पर खर्च कर दिए इस की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर जांच की मांग की है। जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में अधिकतर कॉलोनियों में विकास की जिम्मेदारी यूआईटी की है जबकि अधिकतर पैसा मांडल विधानसभा क्षेत्र में खर्च किया जा रहा है जो कि भीलवाड़ा शहर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है इससे भीलवाड़ा शहर के विकास के कई काम रुक गए हैं इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि विकास के मामले में पारदर्शितापूर्ण कार्य होना चाहिए बजट पारित कर शहर का समुचित विकास हो, विकास की योजना भीलवाड़ा शहर के लिए बने जबकि कांग्रेस सरकार के दबाव में बिना बजट पास किए भीलवाड़ा शहर का हक मारकर पैसा अन्य जगह खर्च किया जा रहा है यह भीलवाड़ा शहर की जनता के लिए कुठाराघात है साथ ही इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से चर्चा कर इस मामले को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बागमती एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
विजयादशमी पर्व की प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
फाइनल और प्री-फाइलन ईयर के छात्र अब पहले से कहीं ज्यादा रोजगार के काबिल : केंद्र
Daily Horoscope