भीलवाडा । नगर परिषद के वार्ड संख्या 56 सालरा ग्राम स्थित नगर विकास न्यास की करोड़ो रूपये की भूमि पर कुछ भुमाफियाओ ने अवैध रूप से कब्जा कर चार दिवारी का निर्माण करा अतिक्रमण कर लिया। उक्त अतिक्रमण को हटाने बाबत ग्रामीणों ने कई बार जिला कलेक्टर आशीष मोदी, नगर विकास न्यास सचिव अभिषेक खन्ना एवं न्यास के तहसीलदार विवेक चौधरी को ज्ञापन दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर के आदेश पर न्यास का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जेसीबी मशीन को लेकर तहसीलदार विवेक चोधरी एवं सुभाष नगर थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह कविया के नेतृत्व में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में राजस्व ग्राम सांगानेर की आराजी संख्या 2301 रकबा 04299 हैक्टेयर पर पहुंचा। जहां अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं करके अतिक्रमी से अधिकारियों ने अपना आर्थिक स्वार्थ पुरा किया और वहां से पुनः लौट गयें।
बाद में मीडिया एवं उच्च अधिकारियों को बताया गया कि अतिक्रमण को हटाकर करोडो रूपये की जमीन मुक्त करा ली गई। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को जब मीडिया के माध्यम से मिली तो ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी को पुनः ज्ञापन देकर बताया कि न्यास का अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा,अतिक्रमण दस्ते में शामिल अधिकारी बिना अतिक्रमण हटाये मौके से लौट गयें।
ग्रामीण रामेश्वर गाडरी,माधु लाल दगोलिया,शिवराज जाट,नारायण दगोलिया,प्रकाश गाडरी,मांगू जाट,गोपाल जाट सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी तहसीलदार मौके पर अतिक्रमण हटाने आये थें। मगर अतिक्रमी द्वारा अधिकारियों का आर्थिक स्वार्थ पूरा कर देने के कारण अधिकारी बेरंग लोट गये।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope