भीलवाड़ा। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर संचालित ऑटो चालको के चालान बनाकर लगभग एक लाख बीस हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया है। विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी परिवहन निरीक्षक विवेक सरोठा एवं महेश पारीक के संयुक्त अभियान के तहत कई ऑटो बिना परमिट, बीमा व नगरीय सीमा से बाहर चलते पाये गये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही कई ऑटो मैं अवेध एल्टरेशन पाया गया। लगभग 35 से अधिक ऑटो के चालान बनाकर लगभग 1.20 लाख रूपये जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही ऑटो संचालकों को चेतावनी दी गई कि ऑटो के पीछे लगे पायदान हटाने तथा शहरी सीमा से बाहर (हाईवे पर न जाने)हेतु चालकों को पाबंद किया गया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि ऑटो चालकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारिया बिठाकर परिवहन करना व बिना दस्तावेज ऑटो चलाना, शहरी सीमा से बाहर संचालन करना,पीछे पायदान लगाना आदि के संबंध में कई शिकायते विभाग को प्राप्त हुई थी। उसी पर कार्यवाही की गई।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope