भीलवाड़ा। एक भवावतारी युग प्रधान आचार्य सम्राट श्री जयमलजी म.सा. का 317वां जन्म जंयति महोत्सव पर बापूनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय आयोजन का आगाज शुक्रवार को श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य पूज्य श्री मिश्रीमलजी म.सा.‘मधुकर’ के प्रधान सुशिष्य उप प्रवर्तक पूज्य विनयमुनिजी म.सा.‘भीम’ की आज्ञानुवर्तिनी शासन प्रभाविका पूज्य महासाध्वी कंचनकुंवरजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य सजोड़े चमत्कारी जयमल जाप के साथ हुआ। बापूनगर स्थित महावीर भवन में हुए जाप का संयोजन प्रखरवक्ता साध्वी डॉ. सुलोचनाश्री म.सा. ने किया। इस जाप के माध्यम से पूज्य जयमलजी म.सा. के प्रति श्रद्धाभावना का इजहार करने के साथ सर्वमंगल व सुखशांति की कामना की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि सच्चे मन से इस जाप को नियमित करने से सारे कष्ट व व्याधियां दूर होने के साथ आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। जाप में मधुर व्याख्यानी डॉ. सुलक्षणाश्री म.सा. का भी सानिध्य रहा। जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने जन्म जयंति महोत्सव पर हो रहे कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन में सहभागी बनने का अवसर पुण्य से ही मिलता है।
बापूनगर श्रीसंघ के मंत्री अनिल विश्लोत ने बताया कि जप,तप व भक्ति से परिपूर्ण तीन दिवसीय आयोजन के पहले ही दिन बापूनगर ही नहीं भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रावक-श्राविकाएं सजोड़ा चमत्कारी जयमल जाप में सहभागी बन धर्मलाभ पाने के लिए पहुंचे। जाप को सफल बनाने में श्रीसंघ के साथ चंदनबाला महिला मण्डल, श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मण्डल एवं श्री बसंत बालिका मण्डल के पदाधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान किया। श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश मुणोत ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार श्रीसंघ के संरक्षक लादूलाल बोहरा ने जताया। तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन शनिवार को दोपहर एक बजे से महावीर भवन में आध्यात्मिक क्रिकेट मैच जयमल प्रीमियर लीग (जेपीएल) का आयोजन होगा। महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम रविवार सुबह 8.45 बजे से मुख्य समारोह गुणानुवाद सभा एवं बत्तीस आगम की झलकियां न्यू आजादनगर स्थित महाप्रज्ञ भवन में होगा। इस अवसर पर सुबह 9 बजे से श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मण्डल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope