|
पार्षदों और कप्तानों की मौजूदगी में महापौर राकेश पाठक ने किया विजेता ट्रॉफी का अनावरण
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भीलवाड़ा। नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा इंडियन बैंक के सहयोग से खेलेगा भीलवाड़ा -जीतेगा भीलवाड़ा थीम पर 3 फरवरी से 9 फरवरी तक 70 वार्डों के बीच महापौर राकेश पाठक के मार्गदर्शन में स्थानीय चित्रकूट धाम के बास्केट बॉल स्टेडियम में आयोजित खेलो कबड्डी प्रतियोगिता के तहत नॉक आउट मुकाबलों में सभी वार्डों की टीमों के बीच कांटे की टक्कर के बाद अंततः प्रतियोगिता के अंतिम 8 वार्डों की टीमें तय हो गई। वार्ड 2, 3, 4, 26, 36, 55, 56 और 64 की टीमें अंतिम आठ में आज 7 फरवरी को सायं 4 बजे से लीग मुकाबलों में भिड़ेगी।
मीडिया संयोजक अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता रहने वाले वार्डों की टीमों को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण प्रतियोगिता स्थल पर ही महापौर राकेश पाठक, इंडियन बैंक के डिप्टी जोनल मैनेजर गजेंद्र कुमार जैन, ब्रांच मैनेजर किरण सामरिया, प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर अंतिम 8 में पहुंचे वार्ड 2 के पार्षद सूरज विश्नोई, वार्ड 3 के पार्षद प्रतिनिधि कैलाश माली, वार्ड 4 के पार्षद मुकेश बैरवा, वार्ड 26 के पार्षद प्रतिनिधि शिव जाट, वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र जैन, वार्ड 56 से गोपाल कीर, वार्ड 64 के पार्षद जगदीश गुर्जर सहित आठों टीमों के कप्तान एवं प्रतियोगिता की प्रबंधन एवं तकनीकी टीम उपस्थित रही।
ग्रुप ए और बी में बंटे 4 - 4 वार्डों में होंगे 12 लीग मुकाबले
प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि अंतिम 8 में पहुंचे वार्डों को 2 ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में वार्ड 4, 36, 55, 64 एवं ग्रुप बी में वार्ड 2, 3, 26, और 56 को रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप की एक टीम अपने ग्रुप की अन्य तीनों टीमों से भिड़ेगी। इस प्रकार प्रत्येक ग्रुप में 6 - 6 और कुल 12 मुकाबले 7 और 8 फरवरी को सायं 4 बजे से खेले जाएंगे। इनमें से विजयी 4 वार्ड सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करेंगे।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
गुजरात : सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार और गांव वाले खुश, सभी बेसब्री से कर रहे इंतजार
भारत यात्रा के दौरान आयरलैंड के मंत्री ने कहा, 'दोनों देशों का ध्यान गहन अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित'
Daily Horoscope