जयपुर/भीलवाड़ा। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 वर्षों में जितने विकास कार्य करवाए गए हैं, उतने कार्य गत 60 वर्षों में भी नहीं हुए। विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शाहपुरा को जिला बनाने की आधारभूमि तैयार की गई है।
मेघवाल शनिवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में 40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज मंडी के भवन का लोकार्पण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर कृषि उपज मंडी के भवन का लोकार्पण किया। मेघवाल ने कहा कि कृषि उपज मंडी को गौण मंडी से मुख्य मंडी में परिवर्तित करने से यहां के किसानों को अपनी कृषि उपज के विपणन में आसानी होगी। किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि शाहपुरा को जिला बनाने के लिए आधारभूमि तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि शाहपुरा में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना से यहां के किसानों की मृदा स्वास्थ्य जांच सहित खेतीबाड़ी के कार्यों में मदद मिल सकेगी। शाहपुरा के लिए सीवरेज योजना भी शीघ्र स्वीकृत होगी। समारोह में मालपुरा के पूर्व विधायक जीतमल चौधरी तथा शाहपुरा के उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत भी उपस्थित थे। कृषि उपज मंडी शाहपुरा के चेयरमैन शिवकरण जाट ने कृषि उपज मंडी के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मंडी उपाध्यक्ष लादूराम जागेटिया ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।
PM मोदी का भाषा पर जोर, इंजीनियरिंग की पढ़ाई बढ़ रही है भारतीय भाषाओं की ओर
ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने का विरोध करेगी कांग्रेस : सोनिया गांधी
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने पर दिया जोर
Daily Horoscope