|
प्रकाश चपलोत जैन, भीलवाड़ा ।
शहर के सांगानेर कस्बे के समीप विजयाराजे सिंधिया मेडिकल काॅलेज के सामने कीरखेड़ा मे राज्य सरकार द्वारा वर्ष-2005 मे जिले के घुमन्तु परिवारो जिनमे गाडोलिया लुहार लोगो को स्थाई आवास प्रदान करने के उदेश्य से करोड़ो रूपयो की कीमत वाले 18 बाई 25 के भूखण्ड निशुल्क आंवटित किये गये थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकार का उद्देश्य था कि घुमंतू परिवारो जिनमे गाडोलिया लोहार दर-दर गांव-गांव भटके नही अपितू अपना स्वयं का मकान बनाकर रहें। राज्य सरकार निशुल्क आवंटन करते समय शर्ते लगाई गई कि आवंटित भूखण्ड का मालिक जीवन भर विक्रय, दान एवं स्थानान्तरण नही कर सकेगा। अगर आवंटी की मृत्यु हो जाती है तो उसका वैधानिक उत्तराधिकारी आवंटी माना जाएगा तथा उस पर भी यही शर्ते लागू होगी।
पिछले कुछ महिनो से करोड़ो रूपये की इस जमीन पर शहर के बडे़ भूमाफियाओ की नजर पड़ी तो उन्होने गुपचुप तरीके से सभी आवंटी गाडिया लुहार परिवारो को बहला फुसलाकर नाम मात्र के दो-तीन लाख रूपये प्रति भूखण्ड देकर उनसे विक्रय इकरार कर लिया। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार भूमाफियाओ जिनमे अल्का, मृंत्युजय, मोहित, खुशबू, बबीता, रतन, सुशीला, शेलु, प्रकाश चन्द्र, अनिमेश, जगदीश चन्द्र, कविता, नीलम, नवीन, आशा, महेन्द्र कुमार, पुष्कर लाल, जगदीश, मंजू देवी, सौरभ, मुकेश कुमार, शुभम, अनिता, पुनीत, अखिलेश व डाॅ. पीयूष इत्यादि ने अब तक गाडिया लुहार परिवारो से लगभग 140 से अधिक भूखंड खरीदे है।
शहर के कई बुद्विजिवियो एवं जनप्रतिनिधियो ने भूमाफियाओ के इस बड़े घोटाले की जांच कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर को भी ज्ञापन भेजा था। ज्ञापन मे सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारियो को भी इस भ्रष्टाचार मे लिप्त होने के साथ ही जांच कराई जाने की मांग की है। वही सुत्रो के अनुसार करोड़ो के इस मामले मे शहर के कई बड़े नामी भूमाफियाओ एवं भू दलालो के शामिल होने से जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी जांच कराने तक से कतरा रहे है।
पीएम मोदी ने की टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन से मुलाकात, कहा- कच्छ की खूबसूरती दिखाने के उनके प्रयास सराहनीय
चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी तौशीफ कोलकाता से गिरफ्तार
भारत तेल आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ा रहा कदम : हरदीप सिंह पुरी
Daily Horoscope