• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान से आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा लाभ - डॉ. मंजू बाघमार

The coming generations will get benefit from the Chief Ministers Tree Plantation Maha Abhiyan - Dr. Manju Baghmar - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। जिले की प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने बुधवार को नगर वन, भीलवाडा में आयोजित हरियालों राजस्थान वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में नगर वन में एक साथ 2 हजार पौधें लगाए गए।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित जिला प्रमुख बरजी देवी,मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल शर्मा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, प्रभारी सचिव राजन विशाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, सभापति राकेश पाठक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा सहित हरियाली तीज के अवसर पर लहरियां पहनी महिलाओं ने वृक्षारोपण किया।

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 की घोषणाओ के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। अभियान के तहत बुधवार को जिला स्तर के साथ सभी ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर भी पौधारोपण किया गया। हरियाली तीज के अवसर पर जिले में हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक ही दिन में 2 लाख 30 हजार पौधे लगाएं गए।

अभियान के तहत जिले की पहाड़ियों, चारागाह भूमि, सड़क किनारे, विद्यालयों, अमृत सरोवर, जल स्रोतों के किनारों पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व में पर्यावरण के महत्व को समझाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप एक पेड़ मां के नाम अभियान व विकसित राजस्थान के तहत ही हरियालो राजस्थान बनाने की मुहिम चलाई गई है।

उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 15 लाख पौधे लगाए जाने है जिसमें से अब तक 72 प्रतिशत का टारगेट पूरा कर लिया गया है। इस सघन पौधारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम से आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी जुड़ रहे हैं, जिससे अभियान को सफलता मिलेगी। इसके लिए अधिकारियों को बधाई भी दी।

प्रभारी मंत्री ने महिलाओं तथा बालिकाओं के आर्थिक उन्नयन, सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही लाडो प्रोत्साहन योजना, लखपति दीदी योजना, उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी भी दी। प्रभारी मंत्री ने पौधारोपण करने के पश्चात पौधों की हरियालों राजस्थान एप पर जियों टैगिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनजीओ, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी सौंपे। प्रभारी सचिव राजन विशाल ने कहा कि समाज के लिए, एक अच्छे परिवेश के लिए तथा पर्यावरण के लिए पौधों का अत्यधिक महत्व है।

धर्मग्रंथों में भी पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। हमें आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण उपलब्ध करावाना है। इसके लिए इस अवसर पर लगाएं गए पौधे जीवित रह सके, इसका ध्यान भी रखना है। जिला प्रभारी मंत्री ने इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा संबंधी समीक्षा बैठक ली।

पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि बजट घोषणा 2024-25 को समयबद्ध पूर्ण करने एवं नियमित मॉनिटरिंग कर समस्त अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रहकर कार्य करें जिससे राज्य सरकार के द्वारा जिले में की गई घोषणाऐं समय पर पूर्ण हो सके।

प्रभारी मंत्री ने जिले में बजट घोषणा के अंतर्गत की गई घोषणाओं की प्रगति, जमीन आवंटन, वित्तीय स्वीकृति, प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने बजट घोषणा संबंधी कार्यो मे जमीन आवंटन संबंधित कार्यो को समय पर पूर्ण करने, समय पर कार्य आदेश जारी करने, समय-समय पर मॉनिटरिंग करने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं बजट घोषणा संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला एवं राज्य स्तर पर अवगत कराने के निर्देश दिये जिससे कि समस्या का समाधान किया जा सके।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने राज्य सरकार के द्वारा की गई बजट घोषणाओं की अब तक की प्रगति की जानकारी दी। बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री मंत्री व प्रभारी सचिव द्वारा मां वाउचर योजना के पोस्टर का विमोचन किया गया। सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि प्रदेशभर में मां वाउचर योजना (मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वाउचर योजना) लागू की गई। जिसके अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को अपने घर के नजदीक हीं निजी सोनोग्राफी सेन्टर पर निःशुल्क सोनोग्राफी जांच करवाने की सुविधा मिल सकेगी। योजना को ऑनलाइन संचालित किए जाने के लिए विभागीय सॉफ्टवेयर पीसीटीएस, इम्पेक्ट व ओजस को इंटीग्रेटेड कर एक ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है।

सीएमएचओ ने बताया कि मां वाउचर योजना तहत पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाएं जो एलएमपी (लेटेस्ट मंथली पीरियड) के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में चल रही है, उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस यानी माह की 9, 18 व 27 तारीख को एएनसी जांच के साथ-साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए एक क्यूआर कोड युक्त कूपन, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर जारी किया जाएगा। यह कूपन 30 दिवस के लिए वैद्य होगा। इस कूपन को लेकर गर्भवती महिला विभाग से मान्य किसी भी निजी सोनोग्राफी केन्द्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवा सकेगी।

बैठक में एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव ललित गोयल, सीईओ शिवपाल जाट, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, ओएसडी यूआईटी मोहम्मद ताहिर एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The coming generations will get benefit from the Chief Ministers Tree Plantation Maha Abhiyan - Dr. Manju Baghmar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the coming generations, get benefit, the chief ministers tree plantation maha abhiyan, dr manju baghmar, bhilwara, adm administration ratan kumar, adm city vandana khorwal, uit secretary lalit goyal, ceo shivpal jat, municipal council commissioner hemaram chaudhry, osd uit mohammad tahir, secretary-in-charge rajan vishaldistrict collector namit mehtacmho dr cp goswamimaa voucher yojanachief minister ayushman arogya voucher yojanamaa voucher yojana, minister in-charge dr manju baghmar along with district head barji devi, mandalgarh mla gopallal sharma, bhilwara mla ashok kothari, secretary in-charge rajan vishal, district collector namit mehta, superintendent of police rajan dushyant, chairman rakesh pathak, public representative prashant mewada, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved