भीलवाड़ा। भीमगंज थाना क्षेत्र के तिलकनगर के सेक्टर नम्बर 2 व 3 में विगत 20 दिनों के दौरान अज्ञात चोरों ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। क्षेत्रवासियों ने अज्ञात चोरों से परेशान होकर भीमगंज थाना प्रभारी पांडे को ज्ञापन देकर गश्त व्यवस्था बढाने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तिलक नगर विकास समिति के अध्यक्ष हीरालाल सुथार ने बताया कि तिलक नगर के सेक्टर नम्बर 2 व 3 में विगत 20 दिनो के दौरान चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी है। जिसकी शिकायत भीमगंज थाने मे भी दी। मगर पुलिस द्वारा उस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते अज्ञात चोरो के हौसले बुलंद है।
अज्ञात चोर अब तक लाखों रुपये का माल समेट कर ले जा चुके है। यहां तक की चोरो ने क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरे तक तोड़ दिये है। रात्रि के समय पुलिस गश्त व्यवस्था के नाम पर आती ही नहीं है। देर सायं अज्ञात शराबियों , उच्चकों का जमावड़ा लगा रहता है। ज्ञापन की प्रति जिला पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।
ज्ञापन देने वालो में राजेश कुमार ओझा, दीपक गर्ग, नवीन जोशी, प्रदीप कुमार, आदित्य सिंह आदि उपस्थित थे।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope