भीलवाड़ा। डॉ. राधाकृष्णन जयंती के अवसर पर आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। आर.के. कॉलोनी सी सेक्टर विकास समिति के तत्वाधान में डॉ. राधाकृष्णन मूर्ति सर्किल सत्यम कंपलेक्स के पास स्थित डॉ. राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर इस विशेष दिन को मनाया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व पार्षद गुडविन मसीह के अनुसार, इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 5 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षक गोवर्धनलाल पारीक, श्रीमती वृंदा शर्मा, प्रकाश चंद्र शर्मा, अशोक कुमार दुबे और दिनेश पुरी गोस्वामी शामिल हैं। इन शिक्षकों को आगंतुक जनप्रतिनिधियों द्वारा मोमेंट प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जो उनके लंबे समय के समर्पण और शिक्षा के प्रति उनके योगदान को मान्यता देता है।
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
भारत की थोक मुद्रास्फीति सितंबर में 1.84 प्रतिशत रही
Daily Horoscope