• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिक्षक जागृति यात्रा पहुंची शाहपुरा, 25 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में जयपुर में होगी शिक्षकों की विशाल रैली

Teachers Awakening Yatra reached Shahpura, a huge rally of teachers will be held in Jaipur in support of the 25-point demand letter - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर चलाए जा रहे प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत शिक्षक जागृति यात्रा आज शाहपुरा पहुंची।शाहपुरा जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखाओं के पदाधिकारियों ने यात्रा के साथ आए प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष प्रेमशंकर जोशी जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा राजेंद्र शर्मा, जिला मंत्री महेश मंडोवरा का जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशंकर जोशी ने शाहपुरा के शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि 12 सितम्बर 2024 को जयपुर में एक विशाल शिक्षक रैली निकालकर सिविल लाइन्स फाटक पर मांग पत्र के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा।सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन के अगले चरण की घोषणा जयपुर में रैली स्थल पर ही की जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने शाहपुरा जिले से अधिक से अधिक शिक्षकों को जयपुर रैली में आने का आह्वान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर जोशी ने प्रमुख मांगों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 25 सूत्रीय मांग पत्र में सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान देते हुए समस्त प्रकार की वेतन विसंगतियों को दूर करना, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता देना, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवाकाल में कुल चार ए.सी.पी. परिलाभ 7 - 14 - 21 - 28 वर्ष पूर्ण करने पर देना, शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु स्थाई व पारदर्शी नीति बनाकर टी. एस. पी. व प्रतिबंध जिला शब्द हटाना, साथ ही तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण करना,पुरानी पेंशन योजना को अविलम्ब लागु करना,पी ई ई ओ के अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए 10% मानदेय हार्ड ड्यूटी एलाउंस के रूप में देना,व्यावसायिक प्रशिक्षकों को नियमित करना, शारीरिक शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं प्रयोगशाला सहायकों की नियमित डीपीसी करना, तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों व वरिष्ठ अध्यापकों की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी करना, प्रत्येक विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक अनिवार्य रूप से लगाना, नवनियुक्त शिक्षकों का परिवीक्षाकाल एक वर्ष ही रखकर परिवीक्षाकाल में नियमित वेतन देना, प्रत्येक विद्यालय में सहायक कर्मचारियों के पद सृजित कर लगभग 25 वर्षों से बंद सहायक कर्मचारियों की भर्ती आरंभ करना आदि मांगे शामिल है।

शाहपुरा जिला कोषाध्यक्ष विजय व्यास, शिक्षक नेता अशोक शर्मा, राजेंद्र शर्मा ,महेश मंडोवरा घीसू लाल कुमावत शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों से संम्पर्क कर जयपुर रैली में अधिक से अधिक शिक्षकों की सहभागिता कराने की रणनीति बनाने में जुटे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Teachers Awakening Yatra reached Shahpura, a huge rally of teachers will be held in Jaipur in support of the 25-point demand letter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: teachers, awakening, yatra, reached, shahpura, huge rally, jaipur, support, demand, letter, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved