भीलवाड़ा । जिले के थाना शाहपुरा क्षेत्र में थाना पुलिस को एक दूर्घटनाग्रस्त स्वीफ्ट डिजायर कार मिली जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी थी। कार से 92 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि रविवार को जहाजपुर गुलाबपुरा हाईवे पर ईंट्ट भट्टे के पास एक स्वीफ्ट डिजायर कार नाले में पलटी खा गयी। जिस पर थानाधिकारी शाहपुरा मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। मौके पर एक स्वीफ्ट डिजायर कार नम्बर एम.एच.12 क्यू.जी. 8886 दूर्घटनाग्रस्त मिलीं। नाले के अन्दर की तरफ दो व्यक्तियों की लाश दिखाई दी जिस पर क्रेन मंगवायी जाकर कार को बाहर निकलवाया। गाडी के अन्दर डोडा चुरा से भरे कट्टे मिले।
दोनो अज्ञात व्यक्तियों की लाश नाले के अन्दर कीचड़ मे फंसी हुई थी, जिसे नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से बाहर निकलवाया जाकर मोर्चरी सीएचसी शाहपुरा मे शिफ्ट करवाया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा, कार्यवाहक वृताधिकारी शाहपुरा नारायण सिंह, जिला साईबर टीम आशीष मिश्रा सउनि मय टीम , एफएसएल एव एम.ओ.बी टीम भी उपस्थित आये मृतकों की शिनाख्त बाबत् प्रयास किये।
कार पर राजस्थान सरकार लिखा था जिसके बारे मे पता किया तो उक्त कार पूर्व मे किसी सरकारी विभाग मे चलना ज्ञात हुआ तथा मृतक अनिल भारती पुत्र श्याम भारती निवासी सिंघासनी लूणी के नाम पर होना पता चला तथा दूसरे मृतक का नाम बबलू पुरी पुत्र किशन पुरी निवासी दातीवाडा जिला जोधपुर के रूप में शिनाख्त हुई। मृतकों के परिजनों को सुचित किया गया है । घटना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जायेगी।
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री,नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर
राजस्थान के नए सीएम पर फैसला मंगलवार को, शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक
शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा
Daily Horoscope