भीलवाड़ा। प्रदेश की समस्त 11,283 ग्राम पंचायतों में 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जागरूकता व स्क्रीनिंग के लिए स्वस्थ नारी चेतना अभियान 7 नवम्बर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जायेगा।
अभियान के दौरान महिलाओं में ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर के संबंध में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाकर स्क्रीनिंग की जायेगी। यह अभियान आगामी 10 जनवरी 2025 तक जिले में चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में आमजन को कैंसर के कारण, रोकथाम, उपचार और जटिलताओं को जानने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाकर अभियान मोड़ में 10 जनवरी तक जिले की 10 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के उपचार की जागरूकता बढ़ाकर एनपी-एनसीडी कार्यक्रम का सुदृढ़ीकरण करना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभियान के दौरान 10 जनवरी 2025 तक दो माह तक कैंसर रोग की जागरूकता बढाकर मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी। अभियान के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के माध्यम से कैंसर स्क्रीनिंग कर एनसीडी पोर्टल पर डाटा इन्द्राज किया जाएगा। महिलाओं में होने वाले इन मुख्य कैंसर के कारण, लक्षण एवं स्क्रीनिंग के संबंध में जिले में जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया जायेगा। जिले में अभियान के सफल आयोजन के संबंध में चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हे ।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope