भीलवाड़ा। शहर के कोटा रोड़ स्थित ईरास के पास देवछाया विहार कॉलोनी में सरस्वती मंदिर यूनेस्को टेम्पल के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना समारोह विधिवत पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ।स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के स्टेट कॉर्डिनेटर गोपाल लाल माली ने बताया कि इस दौरान शंभु बुलिवाल,दुर्गा देवी,मुकेश माली,कीर्ति सैनी,गोविन्द बुलिवाल, लक्ष्मी देवी,ज्ञानेन्द्र सिंह चैधरी,जगदीश चन्द्र मून्दड़ा,शंकर लाल कुमावत,रामचन्द्र मून्दड़ा,विशाल विजयवर्गीय,कमलेश जाजू,दीपक सुल्तानिया,संजय शर्मा,जीएल यादव,कन्हैयालाल बुलिवाल,भैरूलाल बुलिवाल सहित कई उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नांदेड़ अस्पताल में 24 घंटे में 12 शिशुओं समेत 24 की मौत, एमवीए ने की सरकार की आलोचना
भ्रष्टाचार के मामले से ध्यान हटाने और भटकाने के लिए दिल्ली आए हैं टीएमसी नेता : अनुराग ठाकुर
भाजपा राजनीति छोड़ देशव्यापी जातिगत जनगणना कराए : अखिलेश यादव
Daily Horoscope