भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा युवाओं के लिए निर्मित माय भारत पोर्टल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 30 अक्टूबर तक ’यह दीवाली माय भारत वाली’ विषय के अंतर्गत देश भर में स्वैच्छिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत तीन मुख्य गतिविधियां चयनित की गई हैं, जिसमें बाजारों की सफाई, अस्पतालों में रोगियों की मदद तथा यातायात पुलिस को सहायता करना गतिविधियां शामिल होंगी।
सोमवार को युवा स्वयंसेवकों की टीम ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल के अंतर्गत, स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर समझाइश की। इस दौरान, स्वयंसेवकों ने लोगों को यातायात नियमों का महत्व समझाया और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग की प्रेरणा दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में उपस्थित यातायात पुलिस की टीम को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सड़क सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाई। शुभम ओझा ने युवा दल का नेतृत्व करते हुए बताया कि उनका लक्ष्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देना है।
इस प्रयास की स्थानीय समुदाय में सराहना की जा रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी। कार्यक्रम में करणी प्रताप सिंह, राधेश्याम जाट एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे ।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope