भीलवाड़ा। उड़ान क्लब के तत्वावधान में संरक्षक प्रतिभा मानसिंहका की अध्यक्षता में गणगौर का सिंजारा उत्सव मनाया गया। क्लब सदस्या आशा अग्रवाल व नीलू वागरानी द्वारा फूलों का टिआरा पहनाकर स्वागत किया गया। द्रोपदी मानसिंहका ने गणगौर के सुंदर गीत गाये। शिल्पा भरतिया,वी मधु लोढ़ा ने ईसर गणगौर की भूमिका निभाई। मिसेज गणगौर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुसुम अग्रवाल विजेता रही। गणगौर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ममता शाह प्रथम,ममता शर्मा द्वितीय रही। इस अवसर पर बीना अग्रवाल,शिल्पा भरतिया,ऊषा अग्रवाल,ममता शाह,उषा मानसिंहका,कीर्ति सनतानी,आशा अग्रवाल इत्यादि सदस्याए उपस्थित थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भागलपुर में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार
प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
अगली 'महापंचायत' सिर्फ पहलवानों की, तारीख का ऐलान तीन-चार दिन में: बजरंग
Daily Horoscope