भीलवाड़ा। शिक्षा के विकास में अभूतपूर्व सहयोग देने के लिए 28वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा ’’शिक्षा विभूषण पुरस्कार से सम्मानित होने पर पर भामाशाह श्रीगोपाल राठी (चेयरमैन संदीप मोटर्स प्रा.लि.) का बुधवार को शास्त्री नगर युवा संगठन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
संगठन अध्यक्ष आदित्य मालीवाल,सचिव अरुण बियानी,कोषाध्यक्ष राहुल पोरवाल सहित राहुल बियानी द्वारा भामाशाह राठी को दुपट्टा ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि भामाशाह श्रीगोपाल राठी के द्वारा सन 2021 मे श्रीनगर, अजमेर में सरकारी स्कूल को गोद लेकर विद्यालय की काया पलट करते हुए 2 करोड़ 32 लाख रुपए लागत से पुराने जीर्ण शीर्ण भवन को ध्वस्त करवा कर दो मंजिला 20 कक्षा कक्षों मय फर्नीचर सहित विद्यालय में आंगनबाड़ी भवन, मय डबल मंजिल बरामदे, छात्र छात्राओं के शौचालय, 500 छात्र हेतु आधुनिक फर्नीचर, वाटर कूलर, बोरिंग सीसी ग्राउंड फर्श व मंच का निर्माण करवा कर नये आयाम स्थापित किये। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope