- सभी आरोपियों पर 25-25 हजार के इनाम, 100 से अधिक वारदातों का खुलासा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भीलवाड़ा। बिजोलिया थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के अंतराजीय गिरोह राजकुमार बाछड़ा गेंग के सात आरोपी गिरफ्तार किया है, सभी आरोपियो पर 25-25 हजार के इनाम घोषित है, तथा इन आरोपियो ने अब तक 100 से अधिक वारदातो को अंजाम दिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बिजोलिया निवासी कैलाश पुत्र प्रभु लाल खटीक ने 17 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि के करीब 02 बजे अज्ञात चोर उसके घर मे घुसे और अलमारी मे पडें लाखो के सोने-चांदी के जैवरात, दो मोबाईल, हजारों रूपये की नगदी चुरा ले गयें।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी भीमा पुत्र बंसती लाल बाछड़ा निवासी हांडी पिपलिया थाना मनासा जिला नीमच एमपी, मोहित पुत्र अनिल मालवीय निवासी हांडी पिपलिया थाना मनासा जिला नीमच एमपी,पप्पू पुत्र राजेन्द्र कुमावत निवासी तलाउ थाना कुकडेश्वर, जिला नीमच, अजय पुत्र राजू मालवीय निवासी मोया, थाना कुकडेश्वर, जिला नीमच, इेश्वर दास पुत्र रामदास बैरागी,निवासी मोया, थाना कुकडेश्वर, जिला नीमच,राजकुमार पुत्र रामप्रसाद मालवीय, निवासी मोया, थाना कुकडेश्वर, जिला नीमच,राहुल पुत्र शंकर मालवीय,निवासी जैतपुरा थाना नीमच शहर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार,देशी कट्टा,लोहे की रोड तथा दो कारे बरामद की है।
इन सभी आरोपियों पर 100 से अधिक मामले दर्ज है तथा इन पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लोकपाल सिंह,सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार, आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह,दिलीप कुमार,राजेन्द्र कुमार, योगेश कुमार,सुरेश कुमार,अनिल कुमार,नरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार,दिनेश कुमार, रणजीत, शिवपाल,श्रवण कुमार,राकेश कुमार,हेमराम,मनोज कुमार,चन्द्रपाल,किशोर सिंह,पिंटू कुमार,दीपक कुमार व माहदाता थाना नीमच पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे का विशेष योगदान रहा।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope