|
एकल व सामूहिक प्रतियोगिताओं में विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भीलवाड़ा। राजस्थान युवा बोर्ड, शिक्षा विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 15 दिंसम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग में किया जाएगा। उत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में ब्लॉक स्तरीय विजेता प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस दौरान थीमैटिक प्रतियोगिता के अंतर्गत विज्ञान, तकनीकी एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए साइंस मेले का आयोजन भी जिला स्तर पर किया जाएगा। जिसमें एस.एस.ओ. आईडी द्वारा राजस्थान युवा बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग लेंगे। जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि 15 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विज्ञान मेले के अंतर्गत एकल एवं सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
एकल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता प्रतिभागी को 3 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 2 हजार रुपए एवं तृतीय विजेता को 1 हजार 500 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सामूहिक प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 7 हजार रुपए, द्वितीय विजेता टीम को 5 हजार रुपए एवं तृतीय विजेता टीम को 3 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इन जिला स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय एवं तत्पश्चात नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं मे भाग लेने का मौका मिलेगा।
आईपीएल 2025 : आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हराया
दिल्ली इमारत हादसा : राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि की घोषणा
जेएनयू छात्र संघ चुनाव पर संकट, एबीवीपी ने चुनाव समिति पर लगाया पक्षपात का आरोप
Daily Horoscope