भीलवाड़ा। रूडसेट संस्थान, सुवाणा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के ही तहत मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महास्वच्छता अभियान स्वच्छता पखवाड़ा (स्वच्छ भारत के लिए पखवाड़ा) के तहत आयोजित किया गया जो कि 2 अक्टूबर तक चलेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में निदेशक रवि टेलर ने सभी आगंतुकों को बताया कि ’स्वच्छता ही सेवा अभियान की मूल थीम कचरा मुक्त भारत है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा अशोक कुमार ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने कहा कि वे इस अभियान के अनुरूप अपने आस पड़ोस की साफ सफाई करेंगे एव स्वच्छ रहने की आदत को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करेंगे।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया जिससे स्वच्छ एवं हरित भविष्य की दिशा में हम आगे बढ़ सके। संस्थान के वरिष्ठ संकाय राजेन्द्र भारद्वाज ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर गायत्री नामा, प्रवीन कुमार, सुभाष शर्मा नैना पांडिया एवं देवराज माली आदि उपस्थित रहे।
खराब स्वास्थ्य की खबरों को रतन टाटा ने किया खारिज, कहा- मैं ठीक हूं
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope