भीलवाडा। सदर थाना क्षेत्र के सुवाणा कस्बे के सरस डेयरी बूथ के समीप भीलवाड़ा-कोटा मुख्य मार्ग पर शनिवार को बेगुं की तरफ जा रही रोडवेज बस ने उसी मार्ग की तरफ पढाने के लिए स्कूल जा रहे टीचर्स की कार को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार रोडवेज की बस संख्या आरजे 06 पीए 4152 ने बीगोद कस्बे के समीप सोपुरा स्थित राजकीय विद्यालय मे प्रधानाचार्य के पद पर तैनात श्रीमती आभा कोठारी,शारीरिक शिक्षक सुरेश बाबेल,टीचर राधा बारिया व महिमा व्यास अपनी कार मे सवार होकर विद्यालय जा रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुवाणा कस्बे के समीप रोडवेज बस चालक ने उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी। साथ ही बस चालक ने महिला टीचरो से गाली गलौज करते हुए सदर थाना पुलिस की मौजूदगी मे बस को लेकर फरार हो गया। टीचर्स ने बस चालक के खिलाफ सदर थाने मे रिपोर्ट दी है।
जब हम आजादी की शताब्दी बनाएंगे ,हम देश को विकसित भारत बनाकर रहेंगे - पीएम मोदी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope