• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत पातलियास में प्रशासन गांवों के संग शिविर व महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण

Revenue Minister inspected camp and dearness relief camp along with administration villages in Gram Panchayat Patalias - Bhilwara News in Hindi

- विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के गिनाए फायदे, लाभार्थियों का पंजीकरण करवाकर सौंपे गारंटी कार्ड भीलवाड़ा । महंगाई राहत शिविरों में आमजन अधिकाधिक संख्या में पंजीयन करवाकर कैम्प का लाभ उठाए। महंगाई राहत शिविरों से हर वर्ग को आर्थिक और सामाजिक संबल मिल रहा है। यह बात राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को हमीरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पातलियास में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवो के संग शिविर निरीक्षण के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान राजस्व मंत्री ने कैम्प में आए आमजन से संवाद भी किया व उनका योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे तथा रजिस्ट्रेशन होने पर लाभार्थियों को बधाई दी। आमजन को संबोधित करने से पूर्व राजस्व मंत्री ने कैंप का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से अभियान की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने ग्रामवासियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कैंप के माध्यम से 500 रूपए में गैस सिलेंडर और 100 और 2000 यूनिट तक प्रतिमाह निःशुल्क बिजली उपलब्ध होने से आमजन को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थाई महंगाई राहत कैम्प राज्य सरकार के द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है।
राजस्व मंत्री ने महंगाई राहत कैंप के दौरान आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में आमजन को घर चलाना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ने और तुरंत लाभ पहुंचाने के लिए यह कैंप शुरू किए गए हैं।
जाट ने कहा कि जहां पूर्व में आमजन को पैसो व इलाज के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था वहीं यूनिवर्सल हेल्थ केयर की संकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज, 10 लाख रुपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा होने से आमजन को संबल मिलेगा।
राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि पशुपालकों को लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत प्रति पशुपालक अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रूपए का बीमा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को हर माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रूपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को 2000 यूनिट तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिवस का काम पूरा करने पर लाभार्थियों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन को संबल मिलेगा।
इस दौरान हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी अजीत सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Revenue Minister inspected camp and dearness relief camp along with administration villages in Gram Panchayat Patalias
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: revenue minister, inspected camp, dearness relief camp, administration villages, gram panchayat patalias, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved