भीलवाड़ा।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा जिला प्रशासन की ओर से आज नगर
परिषद् सभागार से जनसंख्या पखवाडे की शुरूआत की गई। पखवाडे की शुरूआत जिला
कलेक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने मॉं सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलन
करके की। कार्यक्रम यूआईटी अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल, गणेश उत्सव सेवा समिति
के अध्यक्ष उदयलाल समदानी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.
जे.सी. जीनगर भी मौजूद रहे। समारोह के दौरान जनसंख्या स्थायित्व के
क्षैत्र में उत्कर्ष्ठ कार्य करने वाली 11 ग्राम पंचायतों को 1-1 लाख
रूपये का इनाम भी दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर अग्रवाल ने
कहा कि जनसंख्या विस्फोट से पृथ्वी का संतुलन बिगड रहा है। जनसंख्या
नियंत्रण में परिवार कल्याण ने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुए भीलवाडा
को राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करवाया है। इसके लिए उन्होने
चिकित्सा विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हम भविष्य में अधिक
प्रयास करेंगे की भीलवाडा आगामी समय में प्रथम स्थान पर आ सके।
समारोह के दौरान वर्ष 2016-17 में जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्रा में
उत्कृष्ठ कार्य करने वाली जिले की ग्राम पंचायत तिलोली, आगूंचा, भीमडियास,
सांगवा, लाडपुरा, सदारामजी का खेडा, रीठ, गाडोली, कोठिया, पोटला तथा रायपुर
11 ग्राम पंचायतों को 1-1 लाख रू. तथा सीएचसी बनेडा व पीएचसी रूपाहेली
खुर्द को 50-50 हजार रू. साथ हीं विभागीय उत्कृष्ठ कार्य करने वाले
अधिकारियों/ कर्मचारियों, आशाओं व एएनएम को एक-एक हजार रू. तथा परिवार
कल्याण में उल्लेखनीय सेवाए देने वाले विभिन्न एनजीओ को प्रशस्ति पत्र व
मोमेन्टो देकर सम्मानित किया किया।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope