भीलवाड़ा। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 2 का कार्य प्रगति पर है। फेज 2 के अन्तर्गत विभिन्न तकनीकी कार्यो हेतु दिनांक 09.11.25 से 12.12.25 तक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसकेे कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। rउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को रद्द रहेगी।2. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को रद्द रहेगी।3. गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को रद्द रहेगी।4. गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा दिनांक 24.11.25 को रद्द रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 24.11.25 को (01 ट्रिप) हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 26.11.25 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 12940, जयपुर-पुणे रेलसेवा दिनांक 11.11.25, 15.11.25, 18.11.25, 22.11.25, 02.12.25, 06.12.25, 09.12.25 व 13.12.25 को (08 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 12939, पुणे-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.11.25, 26.11.25, 30.11.25 व 07.12.25 को (04 ट्रिप) पुणे से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर रेलसेवा दिनांक 21.11.25 से 08.12.25 तक (18 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह दुर्गापुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 12968, जयपुर-चैन्न्ई रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25, 11.11.25, 13.11.25, 16.11.25, 18.11.25, 20.11.25, 25.11.25, 27.11.25, 29.11.25, 02.12.25, 06.12.25, 09.12.25 व 11.12.25 को (13 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर (09.45 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 09.11.25, 14.11.25, 17.11.25 से 18.11.25, 21.11.25 से 10.12.25, 13.12.25 को (29 ट्रिप) उदयपुर सिटी के स्थान पर जयपुर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 09.11.25, 14.11.25, 17.11.25 से 18.11.25, 21.11.25 से 10.12.25, 13.12.25 को (29 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 20951, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 08.12.25 को (01 ट्रिप) ओखा से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक ही संचालित होगीै। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 20952, जयपुर-ओखा रेलसेवा जो दिनांक 08.12.25 को (01 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 13.11.25, 20.11.25, 27.11.25 व 11.12.25 को (04 ट्रिप) नागपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगीै। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर रेलसेवा दिनांक 14.11.25, 21.11.25, 28.11.25 व 12.12.25 को (04 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 22933, बान्द्रा टर्मिनस -जयपुर रेलसेवा दिनांक 10.11.25, 17.11.25, 24.11.25, 01.12.25 व 08.12.25 को (05 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर (09.45 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
16. गाडी संख्या 22934, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 11.11.25, 18.11.25, 25.11.25, 12.12.25 व 09.12.25 को (05 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर सांगानेर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
17. गाडी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
18. गाडी संख्या 51974, जयपुर- मथुरा रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 13.11.25 तक (35 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
19. गाडी संख्या 07019, जयपुर-हैदराबाद स्पेषल रेलसेवा दिनांक 23.11.25, 30.11.25 व 07.12.25 को (03 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
20. गाडी संख्या 07020, हैदराबाद-जयपुर स्पेषल रेलसेवा जो दिनांक 21.11.25, 28.11.25 व 05.12.25 को (05 ट्रिप) हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
21. गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेट्रल-खतीपुरा रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25, 29.11.25, 03.12.25, 06.12.25 व 08.12.25 को (05 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
22. गाडी संख्या 09002, खातीपुरा-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा दिनांक 23.11.25, 30.11.25, 06.12.25, 07.12.25 व 09.12.25 का (05 ट्रिप) खातीपुरा के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
23. गाडी संख्या 12403/20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25 से 12.12.25 तक (35 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा (12.00 बजे) तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
24. गाडी संख्या 12404/20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) लालगढ के स्थान पर खातीपुरा से 15.18 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लालगढ-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
25. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-दौराई शताब्दी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा (10.15 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-दौराई के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
26. गाडी संख्या 12016, दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) दौराइ के स्थान पर खातीपुरा से 18.09 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दौराई-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
27. गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) आगरा फोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा (09.45 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
28. गाडी संख्या 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट रेलसेवा दिनांक 22.11.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से 17.29 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
29. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 09.11.25, 14.11.25, 22.11.25, 23.11.25, 24.11.25, 06.12.25 व 09.12.25 को (07 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से 16.43 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
30. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25, 13.11.25, 21.11.25, 22.11.25, 23.11.25, 05.12.25 व 08.12.25 को (07 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा (09.00 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
31. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 21.11.25 से 08.12.25 तक (18 ट्रिप) जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह कोटा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
32. गाडी संख्या 12182, अजमेर- जबलपुर रेलसेवा दिनांक 22.11.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर कोटा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- कोटा मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
33. गाडी संख्या 12395, राजेन्द्रनगर टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.11.25 व 03.12.25 को (02 ट्रिप) राजेन्द्रनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर (12.50 बजे) तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-अजमेर मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
34. गाडी संख्या 12396, अजमेर- राजेन्द्रनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.11.25 व 05.12.25 को (02 ट्रिप) अजमेर के स्थान पर सांगानेर से 03.10 बजे संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर- सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 10.11.25, 11.11.25, 13.11.25, 17.11.25, 18.11.25, 22.11.25, 24.11.25, 27.11.25, 01.12.25, 02.12.25, 06.12.25, 08.12.25, 09.12.25 व 13.12.25 को (14 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेषनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 09.11.25 से 12.11.25, 14.11.25, 22.11.25 से 24.11.25, 26.11.25 से 28.11.25, 30.11.25 से 02.12.25, 06.12.25 से 09.12.25 तक (18 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25 से 11.11.25, 13.11.25, 21.11.25 से 23.11.25, 25.11.25 से 27.11.25, 29.11.25 से 01.12.25, 05.12.25 से 08.12.25 तक (18 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किषनगंज रेलसेवा जो दिनांक 10.11.25, 11.11.25, 13.11.25, 17.11.25, 18.11.25, 24.11.25, 27.11.25, 01.12.25, 02.12.25, 08.12.25 व 09.12.25 को (11 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 25.11.25 व 09.11.25 को (02 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.11.25, 20.11.25, 21.11.25, 27.11.25, 05.12.25 व 12.12.25 को (06 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
7. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 25.11.25 व 02.12.25 को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी- रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 08.11.25, 11.11.25, 22.11.25, 25.11.25, 29.11.25, 06.12.25 व 09.12.25 को (07 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
9. गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय- पोरबंदर रेलसेवा जो दिनांक 24.11.25, 27.11.25, 01.12.25, 04.12.25 व 08.12.25 को (05 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रेवाडी, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
10. गाडी संख्या 20940, सुल्तानपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 26.11.25 व 03.12.25 को (02 ट्रिप) सुल्तानपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रेवाडी, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
11. गाडी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 29.11.25 व 06.12.25 को (02 ट्रिप) वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
12. गाडी संख्या 12977, एर्नाकुलम-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 23.11.25, 30.11.25 व 07.12.25 को (03 ट्रिप) एर्नाकुलम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा, बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
13. गाडी संख्या 12978, अजमेर-एर्नाकुलम रेलसेवा जो दिनांक 21.11.25, 28.11.25 व 05.12.25 को (03 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-कोटा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बिजयनगर, भीलवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
14. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.12.25 को (01 ट्रिप) दुर्ग से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा, बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
15. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 23.11.25 व 07.12.25 को (02 ट्रिप) दुर्ग से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा, बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
16. गाडी संख्या 19402, लखनऊ-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 25.11.25 व 02.12.25 को (02 ट्रिप) लखनऊ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-कोटा-आणंद होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सावाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, आणंद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
17. गाडी संख्या 09202, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 25.11.25 को (01 ट्रिप) अयोध्या कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-कोटा-आणंद-अहमदाबाद-विरमगाम होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सावाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, आणंद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
18. गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर रेलसेवा जो दिनांक 26.11.25 व 03.12.25 को (02 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-कोटा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बिजयनगर व भीलवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
19. गाडी संख्या 09628, सोलापुर- अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 27.11.25 व 04.12.25 को (02 ट्रिप) सोलापुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग कोटा-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा व बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
20. गाडी संख्या 18573, विषाखापट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 27.11.25 को (01 ट्रिप) विषाखापट्टनम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सोगरिया-गुडला-चंदेरिया-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर व मारवाड जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रीशड्यूल रेलसवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12239, मुम्बई सेट्रल-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.11.25 को मुम्बई सेट्रल से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदह रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 14.11.25, 17.11.25 से 18.11.25, 21.11.25 से 24.11.25, 26.11.25 से 28.11.25, 30.11.25 से 02.12.25, 06.12.25 से 10.12.25 व 13.12.25 को (24 ट्रिप) अजमेर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटा 15 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 14853/63/65, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 08.11.25 से 12.12.25 तक (35 ट्रिप) वाराणसी सिटी से अपने निर्धारित समय से 04 घंटा 10 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 14854/64/66, जोधपुर- वाराणसी सिटी रेलसेवा दिनांक 09.11.25 से 13.12.25 तक (35 ट्रिप) जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 23.11.25 को (01 ट्रिप) इंदौर से अपने निर्धारित समय से 03 घंटा की देरी से प्रस्थान करेगी।
6. गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 27.11.25 व 04.12.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटा 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
7. गाडी संख्या 12239, मुम्बई सेट्रल-हिसार रेलसेवा दिनांक 23.11.25, 25.11.25 व 07.12.25 को (03 ट्रिप) मम्बई सेट्रल से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 15.11.25, 19.11.25, 20.11.25, 04.12.25 व 11.12.25 को (05 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 15.11.25, 16.11.25, 19.11.25, 20.11.25, 11.12.25 व 12.12.25 को (06 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 23.11.25 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 22.11.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी-जयपुर के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
5. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 24.11.25 को दुर्ग से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
6. गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 20.11.25 व 04.12.25 को (02 ट्रिप) कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह बांदीकुई-जयपुर के मध्य 01 घंटा रेगुलेट रहेगी।
7. गाडी संख्या 09620, रांची-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 23.11.25 को (01 ट्रिप) रांची से प्रस्थान करेगी वह सवाईमाधोपुर-जयपुर के मध्य 01 घंटा रेगुलेट रहेगी।
8. गाडी संख्या 12465, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 09.11.25, 14.11.25, 22.11.25, 24.11.25, 06.12.25 व 09.12.25 को (06 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
9. गाडी संख्या 20951, ओखा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.11.25 को (01 ट्रिप) ओखा से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
10. गाडी संख्या 12240, हिसार-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा जो दिनांक 09.12.25 को (01 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
11. गाडी संख्या 20472, पुरी-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 26.11.25 को (01 ट्रिप) पुरी से प्रस्थान करेगी वह सावाईमाधोपुर-जयपुर के मध्य 01 घंटा रेगुलेट रहेगी।
12. गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 24.11.25 को (01 ट्रिप) तिरूपति से प्रस्थान करेगी वह सावाईमाधोपुर-जयपुर के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
13. गाडी संख्या 19202, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 02.12.25 को (01 ट्रिप) अयोध्या कैंट से प्रस्थान करेगी वह बांदीकुई-जयपुर के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
14. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 11.11.25 व 30.11.25 को (02 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर-जयपुर के मध्य 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।
नोटः- उपरोक्त ब्लॉक अवधि के दौरान शैडो ब्लॉक में गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर भी तकनीकी कार्य किया जायेगा।
धुरंधर में परफेक्ट लुक पाने के लिए आर. माधवन ने की खूब मेहनत, शेयर किया लुक टेस्ट का किस्सा
हक़ की धमाकेदार कामयाबी के बाद सुपर्ण एस वर्मा पर बड़े स्टूडियोज़ की लाइन लग गई
शहरों में कहां मिलते हैं ये अनुभव! रानी चटर्जी ने दिखाई गांव की असली खूबसूरती
वो 5 वजहें, जो आपको 'मस्ती 4' देखने को कर देंगी मजबूर
17 नवंबर 2025 राशिफल : सोम प्रदोष व्रत पर कर्क राशि को बड़ी सफलता के संकेत, सिंह-कन्या का दिन रहेगा खास
पूर्वोत्तानासन: पीठ दर्द और तनाव से पाएं मुक्ति, शरीर बनेगा मजबूत
एयरपोर्ट पर मुन्नावर फ़ारूक़ी संग पैप्स ने मनाई फ़र्स्ट कॉपी 2 की सुपरहिट पार्टी
मैं दुलकर सलमान को थप्पड़ मारना नहीं चाहती थी, भाग्यश्री बोरसे ने बताई पूरी बात
रिलीज हुआ रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर का ट्रेलर, डरा देगा अर्जुन रामपाल का किरदार
आज का राशिफल: कैसे बीतेगा आपका दिन? सभी 12 राशियों के लिए विस्तृत दैनिक भविष्यफल
कॉफी : आपकी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद और नुकसानदेह?
उर्वशी रौतेला ग्लोबल सुपरस्टार ने जीता ‘ग्लोबल फ़ैशन आइकॉन 2025’ का खिताब
इम्यून सिस्टम बूस्ट कर रोगों से छुटकारा देता है 'रसराज'
रुपाली सूरी ने अपने नए फ़ोटोशूट से स्क्रीन पर मचाई आग, यहां देखें तस्वीरें
ई-कारों की पहली एनिवर्सरी पर महिंद्रा का बड़ा ऑफर: 1.55 लाख रुपये तक की बचत, कंपनी ने दिए कई एक्सक्लूसिव लाभ
वास्तु टिप्स: पौधे और किस्मत का गहरा संबंध, जानिए अपने मूलांक के अनुसार कौन सा पौधा घर में लाना है शुभ
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
राशिफल 18 नवंबर 2025: स्वाती नक्षत्र और मास शिवरात्रि के संयोग में बदलेगा दिन का प्रवाह, कई राशियों को सतर्क रहने की आवश्यकता
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को जारी करेंगे पीएम-किसान योजना की किस्त, गुजरात में 49 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

विश्व मुक्केबाजी कप: प्रीति ने किया बड़ा उलटफेर, ओलंपिक पदक विजेता हुआंग सियाओ वेन को हराया

सेना प्रमुख ने किया अग्रिम चौकियों का दौरा, सिक्किम के मुख्यमंत्री से की मुलाकात
कर्म पर करें पूरा फोकस, परिणाम पर नहीं, भगवदगीता के कोट्स शेयर कर रवीना टंडन ने किया फैंस को मोटिवेट
नेहा भसीन ने ऑल-गर्ल्स बैंड से लिखी अपनी पहचान की कहानी, आवाज से खींचा सभी का ध्यान
सर्दियों में मिलने वाली ये सब्जी है सुपरफूड, दिल से लेकर स्किन संबंधी समस्याओं से दिलाएगी निजात
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
वो 5 वजहें, जो आपको 'मस्ती 4' देखने को कर देंगी मजबूर
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का नया गाना 'आखिरी सलाम' रिलीज
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल : बेस्ट एक्ट्रेस के लिए शुभांगी दत्ता नॉमिनेट, अनुपम खेर ने दी बधाई
नेचुरोपैथी: कोल्ड हिप बाथ का आसान उपाय, हमेशा आंतों को रखे स्वस्थ
रुपाली सूरी ने अपने नए फ़ोटोशूट से स्क्रीन पर मचाई आग, यहां देखें तस्वीरें
गेहूं-बेसन से बनाएं हेल्दी और टेस्टी वेजिटेबल चिला, ये है विधि
लिवर को डिटॉक्स कर फिट और फाइन रखते हैं ये पांच योगासन
सर्दी-खांसी और गले में खराश से परेशान? ये छोटे-छोटे उपाय देंगे बड़ी राहत
पनीर डोडी : औषधीय जड़ी-बूटियों का पावरहाउस, जानिए कैसे करती है काम
शरीर को डिटॉक्स कर स्वस्थ बनाने में बेहद मददगार है कच्ची हल्दी
'डायबेसिटी' 21वीं सदी की बीमारी, जिससे नहीं संभले तो जीवन पर पड़ेगी भारी
जिम में वरुण धवन और विक्की कौशल की मस्ती, 'पंजाबी मुंडों' ने दिखाया अपना स्वैग
पेट की चर्बी घटाने में कारगर हैं ये 3 योगासन, घर बैठे आसान तरीके से पाएं फ्लैट टमी
पश्चिम बंगाल में मां के 12 चमत्कारी धाम, जहां हर कण में शक्ति का वास
धीरे-धीरे कम होंगे डार्क सर्कल्स, अपनाएं ये दो मिनट की असरदार फेस एक्सरसाइज
सूर्य नमस्कार से लेकर वज्रासन तक, ये आसान योगासन बनाएंगे आपकी सेहत
सर्दियों में जोड़ों की अकड़न से राहत दिलाएंगे ये 3 असरदार योगासन
नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोज
मौसम के हिसाब से शरीर की सफाई जरूरी, आयुष मंत्रालय ने बताया आयुर्वेदिक तरीका
30 की उम्र के बाद खुद को रखना है फिट, तो जरूर करें ये 5 योगासन
केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल
बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान, ये आयुर्वेदिक उपाय आएंगे काम
सर्दियों में अमृत के समान है मखाने और दूध का मिश्रण, मन और तन दोनों को रखता है शांत
इम्यून सिस्टम बूस्ट कर रोगों से छुटकारा देता है 'रसराज'
जोड़ों के दर्द से हाल बेहाल? अश्वगंधा से मिलेगी राहत
पूर्वोत्तानासन: पीठ दर्द और तनाव से पाएं मुक्ति, शरीर बनेगा मजबूत
खाने के बाद करें ये तीन योगासन, नींद और पाचन दोनों में होगा सुधार
केले में है गुण भरपूर, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे
पेट दर्द, गैस या अपच, हर समस्या सिर्फ एक चम्मच अजवाइन से होगी खत्म
मोटापे का फेफड़ों पर पड़ता है असर, वो समय से पहले बूढ़े हो जाते हैं: अध्ययन
सर्दी-जुकाम के साथ-साथ चेहरे पर ब्यूटी क्रीम की तरह काम करती है भाप, जानें अनगिनत फायदे
सर्दियों में बाल झड़ने से हैं परेशान तो इसे रोकने के लिए आयुर्वेद में हैं प्रभावी तरीके
विश्व मधुमेह दिवस: क्या है डायबिटीज, क्यों युवाओं में बढ़ रहे इसके मामले
सर्दी-जुकाम से लेकर त्वचा की देखभाल तक, हर दिन क्यों जरूरी है विटामिन सी
'त्रिदोषहर' है शहद, सही सेवन विधि बढ़ा सकती है इसके औधषीय गुण
ठंड में बढ़ता है निमोनिया का खतरा, ये योगासन और प्राणायाम बनाएंगे फेफड़ों को मजबूत
देखें आज 19/11/2025 का राशिफल
Romantic things you should do during your honeymoon
Rishabh Pant to donate match fee towards rescue operations in Uttarakhand
Telegram becomes most downloaded app on Google Play Store
WhatsApp working on new mention badge features for group chatsDaily Horoscope