भीलवाड़ा । राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जयपुर के बाल निवास मैरिज गार्डन में आयोजित हुई। प्रदेश मिड़िया प्रभारी प्रहलाद दिया ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि मदन राठौर राज्यसभा सांसद राजस्थान, विशिष्ट अतिथि भीमराज भाटी विधायक, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा आभा दीपक साहू जबलपुर, अध्यक्षता महासभा प्रदेशाध्यक्ष देवीलाल साहू, जयपुर महापौर मुनेश गुर्जर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष दीपक पटेल, राष्ट्रीय युवा महामंत्री (अपर) विजय साहु,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्या सारिका साहू, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष देवराज तेली, नितू साहू जबलपुर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र साहू, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू फुलेरा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्याक्ष नवरत्न मल बलसोरा, प्रदेश महामंत्री मेघराज साहू,आत्मा राम लाईवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री गोपाल साहू,युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद राठौर कोटा,कार्यकारी महिला प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर कोटा,मंत्री कल्याण मोदी,व्यापार प्रकोष्ठ के अमर चंद पटेल,प्रदेश संगठन मंत्री सोहन लाल साहू सावल्या वाले,प्रदेश मिडिया प्रभारी प्रहलाद तेली,विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुशाल साहू भीलवाड़ा,विधि प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू,मेडिकल प्रकोष्ट के अभिषेक साहू फुलेरा,शिक्षा प्रकोष्ट के ओमप्रकाश साहू सवाई माधोपुर,प्रदेश महिला अध्यक्ष अनुपमा मोदी महामंत्री पिन्की सुजेडिया,युवा प्रदेश महामंत्री महावीर साहू कोटा,संरक्षक वर्षा पटेल, जयपुर महिला अध्यक्ष सुनिता गरुडवासी संरक्षक कमला देवी साहू,बूंदी महिला जिला अध्यक्ष निशा सालीवाल, प्रतापगढ़ महिला जिला अध्यक्ष यशोदा साहू,प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष शिवलाल साहू,सम्भागीय उपाध्यक्ष दिनेश तैलकार, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष कैलास आसरवा,शाहपुरा जिलाध्यक्ष गोपाल ढ़ाकरिया,व्यापार प्रकोष्ठ के संदीप मोदी,विमल साहू,मुकेश साहू प्रतापगढ़,दूदू जिला अध्यक्ष धर्मेन्द ईन्दौरा, जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष महिला जिला अध्यक्ष और समस्त मोर्चा और प्रकोष्ठों के महामंत्री इस प्रान्तीय बैठक में उपस्थित थे।
बैठक को आयोजित करने में जयपुर के राजेंद्र मोदी,दीपक पटेल, कल्याण मोदी, ओमप्रकाश साहु फुलेरा,इन्द्र पटेल, हरिनारायण मोदी, श्याम पटेल, बाबूलाल कालेतेल वाले, सत्यनारायण दिल्लीवाल, हरिशंकर फूल,राजेश पटेल,अनिल दिल्लीवाल, कन्हैयालाल साहू, राजेश चैहान,विमल गरुडवासी, चंन्द्रमोहन मोठया, लोकेश चैहान,प्रेम किशोर साहू,उमाशंकर का विशेष योगदान रहा।
बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की गई साथ ही संगठन की पहुंच प्रदेश के कोने-कोने मैं बसे साहू तेली राठौर घांची मोदी समाज के समाज बंधुओ तक बनाई जाए ऐसी कार्य योजना को शीघ्र धरातल पर लाने का प्रयास महासभा का रहेगा इस प्रकार के और कई निर्णय इस प्रान्तीय बैठक में लिए व साथ ही जयपुर जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी रखा गया। बैठक का संचालन अनुपमा मोदी, कल्याण मोदी व विजय साहू द्वारा किया गया।
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर शाम 5 बजे तक 61.00% मतदान दर्ज,कहां कितना मतदान हुआ,यहां देखे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope