• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीलवाड़ा में नहीं थम रहा विरोधः भाजपा कार्यकर्ताओं की बगावत, निर्दलीय उतारेगें मैदान में

Protest is not stopping in Bhilwara: BJP workers revolt, independents will field - Bhilwara News in Hindi

-प्रकाश चपलोत- भीलवाड़ा। जिले की कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। भीलवाड़ा शहर, आसीन्द, माण्डलगढ एव सहाड़ा विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ पिछले कई दिनो से पार्टी के कार्यकर्ता सार्वजनिक तौर पर बैठकें आयोजित कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश नेतृत्व को चेतावनी दे रहे है कि अगर पार्टी प्रत्याक्षी परिवर्तित नहीं किए गए तो निर्दलीय उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे।
शनिवार को आसीन्द विधानसभा क्षेत्र के कालियास गांव में गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, शक्ति सिंह कालियास, तेजवीर सिंह, मनफुल चौधरी, हरजीराम सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने सैंकड़ों की कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कहा कि उन्हें पार्टी प्रत्याशी जब्बर सिंह मंजूर नही हैं। टिकट नहीं बदला तो सभी मिलकर एक निर्दलीय प्रत्याक्षी मैदान में उतारेगें।
ऐसी ही स्थिति मांडलगढ विधानसभा क्षेत्र में है, जहां पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, पूर्व विधायक बद्री गुरूजी सहित अन्य ने पार्टी प्रत्याक्षी गोपाल खंडेलवाल को बदले जाने की मांग रख रखी है। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पूर्व विधायक रतन लाल जाट, रूपलाल जाट, बालू राम चौधरी ने भी पार्टी प्रत्याशी लादू लाल पितलिया को हटाने की मांग रख रखी है।
भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी को बदले जाने की मांग पूर्व भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली, एडवोकेट आजाद शर्मा, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड़, मधूबाला महाजन सहित कई अन्य नेताओं ने कर रखी है।
वहीं भीलवाड़ा जिले की भाजपा में दिनों दिन हो रहे कार्यकर्ताओ के बिखराव को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सांसद सुभाष बहेडिया, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक व पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर सहित अन्य बडे नेता आंखे बंद करके देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Protest is not stopping in Bhilwara: BJP workers revolt, independents will field
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, assembly constituencies, bjp workers, revolt, party candidates, public meetings, protest, authorized candidates, bhilwara city, asind, mandalgarh, sahada assembly, independent candidates, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved