भीलवाड़ा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के कार्यक्रम की घोषणा की गई। इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि जिले में सार्वजनिक स्थानों एवं चौराहों पर राजनैतिक कारणों से लगाए गए धार्मिक पोस्टरो एवं बैनरो को हटाया जायेगा। क्योकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि जो पोस्टर एवं बैनर सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने या पूर्व में निर्धारित धार्मिक कार्यक्रम के लिये लगाये गये है,उन्हे भी चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार उन पर निर्णय लिया जायेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने यह भी बताया कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में 21 लाख 32 हजार 76 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिसमें हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 73 हजार 268 मतदाता शामिल है। साथ ही अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी। 26 अप्रैल को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू होगा। 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे।
5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में केंद्रीय पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया तथा उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकाशन सामग्री यथा पोस्टर, पैंफलेट आदि पर प्रकाशक और मुद्रक का नाम आवश्यक रूप से प्रकाशित करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने वाले प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के तहत कार्यवाही की जाएगी।
मेहता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 मे मतदान के लिए मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा में 21 लाख 32 हजार से अधिक मतदाता पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें 10 लाख 82 हजार 760 पुरुष और 10 लाख 49 हजार 316 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में 1519 सर्विस मतदाता भी हैं, जिनमें हिण्डोली के 350 मतदाता शामिल है। इस प्रकार 1466 पुरूष तथा 53 महिला सर्विस वोटर है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक आयोजित कर चुनाव कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई है। मेहता ने बताया कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 95 हजार 863 थी, जिसकी तुलना में इस लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद करीब 1 लाख 36 हजार 213 मतदाता बढ़े हैं। वर्तमान में संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा में 21 लाख 32 हजार से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 2175 मतदान केंद्रों के साथ 37 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
मेहता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार लोकसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा के पात्र 51 हजार से अधिक मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिल सकेगी।
संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा में 85 वर्ष से अधिक कुल मतदाताओं की संख्या 22 हजार 921 है जिसमें विधानसभा क्षेत्र हिंडोली के 3256 मतदाता शामिल है। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की संख्या 28 हजार 176 है जिसमें हिंडोली के 3868 मतदाता शामिल है। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित सभी मतदान केन्द्रों में लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नं. 62 में बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 01482-220093 एवं टोल फ्री नं. 1950 के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत,उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार,अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल सहित जिले के प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहें। इससे पूर्व आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रणजीत सिंह,ईश्वर खोईवाल,मुश्ताक अली मंसूरी,रामेश्वर लाल बैरवा,रामेश्वर लाल जाट,गोपाल बैरवा,नागेंद्र सिंह,प्रहलाद राय व्यास,मोहम्मद कुरैशी,गोपाल सोनी,परीक्षित शर्मा आदि मौजूद रहे।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर राहुल गांधी का रिएक्शन, यहां पढ़िए क्या कहा
उपचुनाव के लिए सपा ने छह सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, करहल से तेज प्रताप को उतारा
रंजिश की खौफनाक कहानी : 54 साल पहले खेत के रास्ते के विवाद में चौथी हत्या, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 19 साल के सुभाष को गोलियों से भून डाला
Daily Horoscope