भीलवाडा। ऑपरेशन जैकपॉट के अंतर्गत जिले की गंगापुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर पोटला गांव में दबिश देकर एक रिहायशी मकान से 119 किलो डोडा पोस्त, 1 किलो 400 ग्राम अफीम एवं 33 लाख 50 हजार रुपए नगद जप्त कर आरोपी बद्रीलाल को गिरफ्तार किया है। जप्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 25 लाख रुपए है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर चुनाव आयोग की गाइडलाइन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन जैकपॉट के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन लाल पटेल व सीओ लाभूराम बिश्नोई के सुपरविजन में एसएचओ गंगापुर नरेंद्र जैन मय टीम द्वारा आसूचना संकलन कर शुक्रवार रात पोटला गांव में यह कार्रवाई की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पोटला गांव में बद्री लाल जाट पुत्र गोपी लाल के रिहायशी मकान में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ व नगदी रखी हुई है। सूचना पर एसएचओ नरेंद्र जैन मय टीम द्वारा छापा मार 119 किलो डोडा पोस्त, 1 किलो 400 ग्राम अफीम एवं 33 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किए गए।
बरामद मादक पदार्थ व नकद रकम जप्त कर आरोपी बद्री लाल जाट को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिससे मादक पदार्थ व रकम के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राजवीर, बाबूराम, सुरेश कुमार व गोपाल की विशेष भूमिका रही है।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope