• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक दिवसीय ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यशाला हुई आयोजित

One day Gram Panchayat sensitization workshop organized - Bhilwara News in Hindi

- आईएसआई मार्क एवं हॉलमार्किंग की दी जानकारी भीलवाड़ा । भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर एवं अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा के संयुक्त तत्वावधान में विषय ग्राम पंचायत संवेदीकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति मुख्यालय सुवाणा में आयोजित हुई। कार्यक्रम में सुवाणा विकास अधिकारी संपत गोदारा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आईएसआई मार्क एवं हॉलमार्किंग का ज्ञान नहीं होने से आम उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी हो सकती इसलिए भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा जारी किए गए सभी मानकों का ज्ञान होना आवश्यक है।
अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान सचिव राघवेंद्र सिंह ने ब्लॉक सुवाणा के समस्त सरपंच एवं समस्त ग्राम विकास अधिकारी को भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियो की सम्पूर्ण जानकारी दी। साथ ही मानकीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन, प्रयोगशाला, ज्वैलरी हॉलमार्किंग, मानकों के प्रकार, ग्राम पंचायतों के लिए महत्वपूर्ण मानकों के बारे में विस्तार से बताया।
सचिव ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन मानकों और लाइसेंसों के बारे में जानकारी के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बीआईएस वेबसाइट, बीआईएस केयर ऐप, अपने मानकों को जानें, बीआईएस वार्ता आदि प्लेटफार्म पर ऑनलाइन जानकारी ले सकते है, साथ ही खरीददारी के दौरान उपभोक्ता सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग एवं विभिन्न प्रोडक्ट पर बीआईएस आईएसआई मार्क को देखकर ही खरीददारी करे।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति सुवाणा युगलकिशोर शर्मा एवं सहायक अभियंता पंचायत समिति सुवाणा गोपाल टेलर ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को उपयोगी जानकारियो से अवगत करवाया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को बीआईएस केयर ऐप मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया तथा ऐप के माध्यम से मिलने वाली आईएसआई मार्क एवं हॉलमार्किंग के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में ब्लॉक सुवाणा की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-One day Gram Panchayat sensitization workshop organized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: one day gram panchayat, sensitization workshop, organized, bhilwara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved