भीलवाड़ा। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू की मौजूदगी मेे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सभी को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित नियमों एवं व्यवस्थाओं के तहत ही जुलूस रैलियां व अन्य आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व जिले में वातावरण बिगाड़ने की कोशिश करें तो, इसकी सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दें। उन्होंने जिले में हमेशा अमन और चैन का वातावरण बनाए रखने में शांति समिति के सदस्यों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ता है तो संबंधित पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कहीं कोई असामाजिक तत्व अवांछित गतिविधि करेगा तो सख्ती से निपटेंगे। उन्होंने समिति सदस्यों से आह्वान किया कि पूरी निगरानी रखें और निष्पक्ष रहें। बैठक में जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शांति समिति सदस्यों से जानकारी ली और सुझाव आमंत्रित किए। एसपी आदर्श सिद्धू ने सभी धार्मिक संगठनों से कहा कि कुछ गैर कानूनी होने पर पुलिस को बताएं, शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस का पूरा सहयोग करें और सौहार्दपूर्ण आयोजन कर भीलवाड़ा की परम्परा को कायम रखें। उपद्रव फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ब्रह्मलाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा सहित शहर के थानाधिकारी और समस्त शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope