भीलवाड़ा । निपूण बाल मिशन के व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजेन्द्र मार्ग स्कूल के सिन्धुनगर स्थित परिसर में निपुण मेले का आयोजन किया गया। मेले में खेल गतिविधि आधारित खिलौना बनाओ,कहानी बताओ,गणितीय आधारित एवं पहेली आधारित विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन एवं जूस इत्यादि की स्टॉल्स लगाये गये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानाचार्य डॉ.श्यामलाल खटीक ने बताया की मेले के दौरान कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर इसमें भाग लिया। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उपस्थिति दर्ज कराई। दीपावली अवकाश से पूर्व आयोजित मेले को प्रधानाचार्य खटीक ने शिक्षाप्रद एवं व्यावसायिक मोटिवेशनल का होना बताया।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी की प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने मेले का अवलोकन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें स्टॉलो का चयन किया, जिन्हें बाद में पारितोषिक प्रदान किये गये।
मेले के आयोजन में शिक्षक प्रियंका जीनगर,गुमानसिंह जैन, निर्मला देवी सोड़ानी,वीणा जोशी,रश्मि इंटोदिया,नेहा नाथानी,शाहीन खान,इन्दिरा सोमानी,सरोज धाकड़,वर्षा पारीक,खुशबू खोईवाल,पिंकी शर्मा,लीना सैनी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा। अन्त में उपप्रधानाचार्य डॉ भागचन्द सोमानी ने सभी विद्यार्थियों को स्वावलम्बी बनने का आग्रह किया।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope